• img-fluid

    Nigeria में पादरी ने की मंगेतर की लाश से शादी !

  • September 05, 2021

    नई दिल्‍ली। दुनिया में कई तरह के ऐसी अजीब घटनाएं देखने को मिलती है जिससे मानवता तारतार हो जाती है। ऐसा ही मामला नाइजीरिया (Nigeria) में देखने को मिला जहां एक पादरी ने अपनी मंगेतर की लाश से शादी (Marriage From Dead Body) कर ली। इसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि कब्र खोदकर पादरी की मंगेतर की बॉडी निकाली गई, जिसके साथ बाद में उसकी शादी करवाई गई, हालांकि बाद में बॉडी को वहीं फिर दफनाया गया।



    बताया जा रहा हे कि नाइजीरिया में एक पादरी को अपनी मंगेतर की लाश से शादी करने के लिए मजबूर किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक गर्भपात के दौरान पादरी के मंगेतर की मौत हो गई थी जिसके बाद उसे शादी के लिए मजबूर किया गया! शादी से पहले गर्भवती होने की खबर जैसे ही पादरी को पता चली, वो डर गया. उसे डर था कि इससे उसकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचेगा इसलिए बिना डॉक्टर के पास गए उसने अपनी मंगेतर को एबॉर्शन पिल खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।


    रिपोर्ट के मुताबिक परिवार को गर्भपात की जानकारी हुई। मंगेतर के परिवार के सामने पादरी ने अपने कृत्यों को कबूल कर लिया। ओकोय की एक दोस्त, अनीता नेन्येनवा की एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, रविवार को पादरी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इस शर्त पर रिहा कर दिया गया कि वह अपनी मृत मंगेतर से शादी कर लेगा।
    पादरी को जेल की सजा नहीं हुई। वो अभी भी चर्च में जाता है और स्कूल में पढ़ाता है। चिओमा ओकेए की दोस्त ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपनी दोस्त के लिए इन्साफ मांगा है. लोग इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं ताकि चिओमा ओकेए की आत्मा को इंसाफ मिल सके।

    Share:

    हिरण के शिकार की झूठी खबर पुलिस को देने पर शिकायतकर्ता बेल्‍ट डंडों से पिटाई, मौत

    Sun Sep 5 , 2021
    बैतूल। एक युवक ने डायल 100 को झूठी शिकायत कर दी कि गांव के तीन-चार लोगों ने हिरण का शिकार (deer hunting) कर उसका मांस खा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस (Betul Police) सक्रिय हुई और जांच-पड़ताल की तो पूरा मामला झूठा निकला। इस दौरान पुलिस द्वारा जिनकी शिकायत की गई थी उन्हें और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved