नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। इस साल भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) को पूरे देश में ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के तौर पर मनाएगी। इस बार ये अभियान पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। बीजेपी इस अभियान के जरिये दलितों और वंचितों तक पहुंचना चाहती है। इस दौरान बीजेपी वंचित तबके के लोगों तक मोदी सरकार की नीतियों को पहुंचाने का काम करेगी। BJP ने अपने सभी राज्यों और जिला टीमों को ‘सेवा और समर्पण’ अभियान (‘Seva, Samarpan’ Campaign) चलाने का निर्देश दिया है।
इस अभियान के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और डी.पुरंदेश्वरी (D.Purandeshwari) के साथ-साथ राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर को शामिल किया है।
20 दिन का आयोजन
साल 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से बीजेपी उनके जन्मदिन को एक सप्ताह का ‘सेवा दिवस’ के रूप में मानती आ रही है और, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 20 दिन कर दिया गया है क्योंकि मोदी चुनावी राजनीति में दो दशक पूरे कर रहे हैं। 17 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के औचित्य पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved