भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress President)और पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) कमलनाथ (Kamalnath) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत (High fever and difficulty in breathing) के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता (Medanta) अस्पताल ले जाया गया. करीबियों का कहना है कमलनाथ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल गए थे और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबियों ने बताया कि बुखार की शिकायत के बाद चैकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह पर ही कमलनाथ का आगामी कार्यक्रम तय होगा.
6 तारीख का कार्यक्रम टला
पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का 6 सितंबर को बड़वानी में आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम है. वहां आदिवासियों को संबोधित करने के बाद भोपाल में उपचुनाव के सिलसिले में बैठक थी. लेकिन अब उनके अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम पर संशय है. यदि कमलनाथ स्वस्थ रहते हैं तो उनके कार्यक्रम तय समय पर ही होंगे. हालांकि अब कमलनाथ की टेस्ट रिपोर्ट और डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करेगा कि वह अभी किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved