img-fluid

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, ममता बनर्जी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

September 04, 2021

कोलकाता: चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव (West Bengal By Elections) की तारीख का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधान सभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी.

इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ममता बनर्जी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम सीट से हार गई थीं. विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी की जीत हुई थी.


सीएम ममता बनर्जी का विधायक बनना है जरूरी
बता दें कि बीते बुधवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और उपचुनाव के आयोजन पर चर्चा की थी. जान लें कि पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का विधान सभा का सदस्य बनना जरूरी है.

मुख्यमंत्री चुनाव हार जाए तो क्या हो?
संविधान के आर्टिकल 164(4) के अनुसार, चुनाव नहीं जीतने पर भी कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है लेकिन फिर अगले 6 महीने के अंदर उसे राज्य की विधान सभा का या विधान परिषद का सदस्य बनना होता है. पश्चिम बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसीलिए ममता बनर्जी को विधान सभा का सदस्य बनने के लिए चुनाव जीतना होगा.

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की विधान सभा चुनाव 2021 में बंपर जीत हुई थी. टीएमसी ने 294 सीटों में 213 पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Share:

ना इंग्लैंड ना ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप में ये टीम बनी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

Sat Sep 4 , 2021
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 वर्ल्ड कप 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर होने जा रहा है. कई देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 7 सितंबर को किया जाएगा. सभी टीमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved