img-fluid

Supreme Court ने की 12 हाई कोर्ट में जजों के नामों की सिफारिश

September 04, 2021

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तीन सदस्यों की कॉलेजियम (collegium) ने देश के 12 उच्च न्यायालयों में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश की है।  जजों के नामों को लेकर कॉलेजियम (collegium) की 25 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हुई थी। खास बात यह है कि जज बनाए जाने के लिए सिफारिश किए गए नामों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। इसमें इलाहाबाद, राजस्थान और कलकत्ता हाई कोर्ट भी शामिल हैं, जो जजों की कमी से जूझ रहे हैं।



बता दें कि हाल ही में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एम खानविलकर की तीन सदस्यीय कॉलेजियम की तरफ से 12 हाईकोर्ट के लिए जजों के नामों की सिफारिश की गई है। इनमें इलाहाबाद, राजस्थान, कलकत्ता, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मद्रास, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा, केरल, छत्तीसगढ़ और असम का नाम शामिल है।  इनमें 88 बार से थे और 31 न्यायिक सेवा के थे 12 उच्च न्यायालयों के लिए सिफारिश नामों में से 44 बार से हैं, जबकि 24 न्यायिक सेवाओं में से हैं। अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिला न्यायिक अधिकारी मार्ली वांकुंग के नाम की सिफारिश गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज के लिए की गई है। मिजोरम से हाईकोर्ट की पहली महिला जज होंगी साथ ही कॉलेजियम ने विचार किए गए नामों में शामिल 16 उम्मीदवारों के बारे में और जानकारी मांगी है।

विदित हो कि 17 अगस्त को कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के लिए 7 नामों की सिफारिश की थी। उसी दिन सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट बेंच में पदोन्नति के लिए 9 नामों की सिफारिश थी इन 9 नामों को सरकार की तरफ से तत्काल मंजूरी मिल गई थी।  इस हफ्ते चीफ जस्टिस ने एक बार में 9 जजों को शपथ दिलाई थी. इसके साथ ही जस्टिस बीवी नागरत्ना ने भी शपथ ली थी नागरत्ना देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं। नए जजों के शामिल होते ही सुप्रीम कोर्ट बेंच की संख्या 33 हो गई थी।

Share:

ज्योतिष भविष्यवाणी : सितम्बर-अक्टूबर में होंगे देश-दुनिया में बड़े बदलाव, कोरोना का ऐसा होगा प्रभाव

Sat Sep 4 , 2021
नई दिल्ली। ज्योतिष (Astrology) की दुनिया में गोचर (transit) बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि सभी नवग्रह (nine planets) हमारे आपके जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, और केतु ऐसे प्रमुख ग्रह हैं जिन्हें ज्योतिष की दुनिया में काफी गंभीरता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved