• img-fluid

    MP: खरगोन जिले के ग्राम बेड़िया में खुलेगा आईटीआई

  • September 04, 2021

    भोपाल। खरगोन जिले के बड़वाह विकासखण्ड के ग्राम बेड़िया में पहली आईटीआई की स्थापना की जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार को भोपाल में तथा संचालक कौशल विकास जितेन्द्र सिंह राजे और एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक संजय मदान ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

    एनटीपीसी द्वारा से बडवाह ब्लाक में लगभग 13.70 करोड़ रुपये स्थापित होने वाले आईटीआई में इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग, वर्कशॉप, हॉस्टल, स्टॉफ क्वार्टर, फर्नीचर, लैब उपकरण एवं मशीनरी, लैंडस्केपिंग आदि पर खर्च किया जायेगा।


    संचालक जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि कौशल विकास द्वारा संचालित इस शासकीय आईटीआई की क्षमता 240 प्रशिक्षणार्थियों की होगी। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मोटर मैकानिक, रेफ्रिजरेशन और एसी एवं सीओपीए जैसे 6 ट्रेड सम्मिलित होंगे।

    उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की यह पहल स्थानीय युवाओं के कौशल विकास एवं उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने में सहायक होगी। राजे ने बताया कि बडवाह विकासखंड में पूर्व में कोई भी शासकीय आईटीआई संचालित नहीं थी। इस विकासखण्ड की यह पहली आईटीआई होगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौर की बेटी रितु बनी प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर

    Sat Sep 4 , 2021
    इन्दौर। इंदौर शहर के नाम एक और खिताब जुड़ गया है। इंदौर की बेटी रितु नरवले ने शहर का गौरव बढ़ाते हुये गुरुवार को बीआरटीएस कॉरिडोर में पहली पिंक बस चलायी। बस में 50 महिला यात्री सवार थी। इसके साथ ही रितु प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर भी बन गई। बचपन से था ड्राइविंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved