img-fluid

PICS: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में रोती-बिलखती पहुंचीं शहनाज गिल

September 03, 2021

मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई (Sidharth Shukla funeral) देने के लिए उनकी सबसे खास दोस्त शहनाज गिल पहुंच चुकी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा. ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ को आखिरी विदाई दी जाएगी. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं. उन्हें पुलिस के प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है.

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने भाई शहबाज के साथ ओशिवारा श्मशान घाट पहुंचीं. इस दौरान वह गाड़ी में रोती-बिलखती हुईं बदहवास दिखीं. सिद्धार्थ की सबसे अच्छी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल इस हादसे से पूरी तरह से टूट गई हैं. शहनाज सिद्धार्थ के सबसे करीब थीं, ऐसे में एक्टर के जाने के उनकी स्थिति काफी खराब हो गई है.

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से ठीक पहले शहनाज की फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वह फूट फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं. इस दुख की घड़ी में शहनाज को संभालते हुए उनके भाई शहबाज दिखे. तस्वीरों में उनका दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.

परिवार के सदस्य और दोस्त आज नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई देने के इक्ट्ठा हो गए हैं. सिद्धार्थ ने निधन के बाद से उनकी मां और दोस्त शहनाज गिल गमगीन हैं.इससे पहले शहनाज के पिता ने बताया था कि उसकी हालत ठीक नहीं है.शहनाज बुरी तरह टूट चुकी हैं.

टाइम्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने शहनाज के पास ही आखिरी सांस ली और यहीं वजह है कि शहनाज ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी सूत्र और लोग जो उनके निधन के खबर के बाद परिवार से मिलने के लिए उनके घर पर गए उन्होंने बताया कि शहनाज गिल सदमे की स्थिति में हैं, वो ये मानने को तैयार ही नहीं है कि अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं रहे.

Share:

Indian Railway: अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Fri Sep 3 , 2021
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) का उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन 6 सितंबर से ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल एक्सप्रेस में पहले AC 3 टियर इकोनॉमी कोच का संचालन करेगा. इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया केवल 1085/- रुपये है, जबकि कंवेशनल III एसी कोच का किराया 1175/- रुपये है. इसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved