• img-fluid

    वकील के घर से लाखों का माल ले गया चोर

  • September 03, 2021

    • सिविल लाईन पवित्र अपार्टमेंट में वारदात

    जबलपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्रातंर्गत पवित्र अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-5 में रहने वाले हाईकोर्ट के एडवोकेट सौरभ भूषण श्रीवास्तव के घर से कोई अज्ञात चोर कीमती सोने की पांच अंगूठी व तीन तोले का एक कड़ा व 22 हजार रुपये की नगदी कुल ढाई लाख रुपये का माल चुरा ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि पवित्र अपार्टमेंट निवासी एडवोकेट सौरभ भूषण श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह फ्लैट नंबर-5 में अपनी पत्नि पूजा व तीन वर्षीय बेटे कपीश के साथ रहते है। 25 अगस्त को उनकी पत्नि ने उन्हें सोने की पांच अंगूठी कीमती एक लाख व तीन तोले का सोने कड़ा कीमत करीब सवा लाख रुपये रखने के लिये दिया था। जिस पर उन्होने अपने बिस्तर के ड्राज पर उक्त अंगूठी व कड़ा रखा दिया था, ड्राज में पहले से ही 22 हजार रुपये की नगदी पड़ी थी। विगत दिवस उसकी पत्नि ने तीजा का त्यौहार पर ससुराल जाने की बात करते हुए गहने मांगे, जब उन्होने जाकर देखा तो ड्राज से नगदी व जेवरात गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

    Share:

    पैसे देने के बहाने आये और चाकू से कर दिया हमला

    Fri Sep 3 , 2021
    रामपुर छापर में वारदात, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर छापर में चंदन सिंह का बाड़ा स्थित निवासरत् एक युवक के पास दो तत्व उसका पैसा देने के बहाने पहुंचे और उसके बाद मारपीट करते हुए युवक पर चाकू से हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved