img-fluid

इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रहा इंडिगो

September 03, 2021

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में बोले इंडिगो के सेल्स ट्रेड डायरेक्टर
इंदौर।  इंदौर (Indore)  को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight)  मिल सकती है। देश की सबसे बड़ी निजी एयर लाइंस इंडिगो (private airlines indigo) इसकी तैयारी कर रही है। कंपनी ने इंदौर (Indore)  से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की योजना 2020 की शुरुआत में ही बनाना शुरू की थी, लेकिन लॉकडाउन (lockdown)  के कारण इसे स्थगित करना पड़ा, लेकिन अब दोबारा कंपनी इस योजना पर काम कर रही है।


यह बात इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) के वेस्ट एंड साउथ जोन (west and south zone) के सेल्स ट्रेड डायरेक्टर एग्निल पिंटो ने गुरुवार शाम ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। पिंटो ने कहा कि सेंट्रल इंडिया (central india) में इंदौर (Indore) से कंपनी को जो रिस्पांस मिला है, वैसा कहीं और से नहीं मिला है। यहां के यात्रियों के रिस्पांस को देखते हुए कंपनी पहले भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight)  को लेकर तैयारी कर रही थी, लेकिन लॉक डाउन (lockdown)  में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक के कारण इसे स्थगित कर दिया था। इस दौरान डोमेस्टिक उड़ानों (domestic flights) की संख्या में भी काफी कमी आई थी, लेकिन अनलॉक (Unlock) के बाद इंदौर (Indore) ने बहुत तेजी से एविएशन इंडस्ट्री वापस खड़ी हो रही है। इसे देखते हुए कंपनी इंदौर (Indore) से कई नई उड़ानों को शुरू कर चुकी है और आगे भी करने जा रही है। इसके साथ ही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ान की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है।


सिंगापुर या थाईलैंड के लिए उड़ान की मांग
कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने पिंटों से मांग की कि वे इंदौर से इस्टर्न वल्र्ड के लिए उड़ान शुरू करें। उन्होंने इंदौर (Indore) से सिंगापुर (singapore), थाईलैंड और मलेशिया जैसे स्थानों की सीधी फ्लाइट की मांग रखते हुए कहा कि जिस तरह से दुबई फ्लाइट से इंदौर सहित सेंट्रल इंडिया के यात्रियों को वेस्टर्न वल्र्ड के बहुत अच्छे कनेक्शन मिल जाते हैं, ऐसे ही सिंगापुर जैसे स्थान से यात्रियों को इस्टर्न वल्र्ड के अच्छे कनेक्शन मिलेंगे, जिससे यात्रियों का भी फायदा होगा और कंपनी का भी।


इंदौर फिर लगाएगा उड़़ानों का सैकड़ा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी (shankar lalwani) ने कहा कि इंदौर (Indore)  में एविएशन इंडस्ट्री के लिए अपार संभावना मौजूद है। इंदौर (Indore) में एयरपोर्ट विस्तार के लिए सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इंदौर (Indore) से उड़ानों की संख्या 100 के पार होगी। उन्होंने दुबई फ्लाइट के लिए एयर इंडिया और ट्रेवल एजेंट्स को बधाई दी।

Share:

आज बंद हो रही है ये सरकारी योजना, सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका

Fri Sep 3 , 2021
नई दिल्ली। सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक आज सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। मालूम हो कि यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (30 अगस्त से तीन सितंबर तक) खुली है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved