img-fluid

Share Market : नए शिखर पर पहुंचा बाजार; पहली बार सेंसेक्स 58 हजार पर खुला, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर

September 03, 2021

नई दिल्ली आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।

दरअसल कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई। यानी यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। साथ ही विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई। साथ ही टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाइटन, रिलायंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज ऑटो, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 514.33 अंकों (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.90 अंकों (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 37.42 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 57375.63 के स्तर पर खुला। निफ्टी 7.50 अंकों (0.04 फीसदी) की बढ़त के साथ 17083.80 के स्तर पर खुला था।

Share:

असम बोर्ड 40% तक कम करेगा 9वीं-10वीं का सिलेबस

Fri Sep 3 , 2021
असम। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए शैक्षणिक सत्र 2019 की तुलना में प्रत्येक विषय के कोर्स को 40% कम करने का फैसला लिया है। [school] बताया जा रहा है कि यह फैसला माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने इसलिए लिए लिया है, क्‍योंकि लंबे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved