• img-fluid

    MP: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने जनता पूरी सावधानी बरतेः सीएम शिवराज

  • September 03, 2021

    मुख्यमंत्री ने किया आंवली घाट पुल का लोकार्पण, कहा- यह होशंगाबाद और सीहोर के दिलों को जोड़ने वाला पुल

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को रोकने के लिए प्रदेश में ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स, बच्चों के लिए वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट आदि सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि दिन-रात 24 घंटे किए गए प्रयासों से प्रदेश में कोरोना पर काबू पाया गया है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की आहट है। केरल राज्य और अमेरिका जैसे देशों में निरंतर कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर लापरवाही न की जाए। अक्टूबर माह तक बड़े आयोजनों को टालें।

    मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को होशंगाबाद की तहसील सिवनी मालवा के ग्राम हथनापुर में आंवली घाट पुल के लोकार्पण पर हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंवली घाट का पुल केवल पुल नहीं होशंगाबाद और सीहोर के दिलों को जोड़ने वाला पुल है। आंवली घाट पुल के बनने से अब भोपाल का सफर और अधिक आसान होगा। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 49 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बने आंवली घाट पुल का लोकार्पण किया गया।


    गरीबों और किसानों को घाटा न हो यही प्रयास
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के संकट में भी खरीदी कार्य पर असर नहीं पड़ने दिया गया। मूंग के दाम सस्ते हुए तो हमने तय किया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जायेगी। इस असंभव कार्य को संभव करते हुए प्रदेश में किसानों से मूंग खरीदी सतत की जा रही है। गरीबों और किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो, यही प्रयास हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा कम होने से बांधों में पानी नहीं हैं। ऐसी स्थिति में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

    शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जिले के सभी शत-प्रतिशत नागरिकों को टीके का पहला डोज लगवाया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कोरोना का पहला और जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू है, उनसे टीका लगवाने का वचन लिया।

    सही मायनों में हुआ विकास
    सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा होशंगाबाद सहित पूरे प्रदेश में सही मायनों में विकास की गंगा बहाई गई है।

    मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया
    सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा पुल पर ब्रिज बनाने की वर्षों में पूरी माँग आज पूरी हुई है। आवली घाट पुल के लोकार्पण से जिले में खुशी की लहर है।

    कीर्ति के दोनों हाथों का होगा प्रत्यारोपण
    सिवनी मालवा के रहने वाले गुरु दयाल सिंह राजपूत की पुत्री कीर्ति राजपूत के विद्युत दुर्घटना में दोनों हाथ कट जाने के प्रकरण में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आर्थिक सहायता संबंधी समस्त आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी कीर्ति के दोनों हाथ लगाए जाएंगे।

    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेम शंकर वर्मा, ठाकुर दास नागवंशी सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अगस्त में export कारोबार 45 फीसदी उछलकर 33.14 अरब डॉलर पर

    Fri Sep 3 , 2021
    नई दिल्ली। निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। देश से विभिन्न वस्तुओं का निर्यात (export of various goods) अगस्त, 2021 में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 45.17 फीसदी वृद्धि (45.17 percent increase) के साथ 33.14 अरब डालर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि एक साल पहले अगस्त, 2020 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved