img-fluid

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर 48 घंटे का अलर्ट, कई जिलों के लिए चेतावनी

September 02, 2021

पटना. बिहार में पिछले 48 घंटे से भले ही मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे में ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल मानसून की ट्रफ रेखा गुजरात के पोरबंदर, सूरज, महाराष्ट्र के जलगांव होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रही है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एक साथ कई जिलों के लिए वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जिन जिलों में और प्रखंडों में अलर्ट है, उसमें वैशाली जिला के चेराकलाम, भगवानपुर, लालगंज, गोरौल ,पटेढ़ी बेलसर, मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी, सरैया, पारो, मुसहरी, बोचहा, मीनापुर, मोतीपुर एवं कटरा प्रखंड में अलर्ट है.


सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बोखरा प्रखंड में अलर्ट, पूर्वी चम्पारण जिला के टेटीया, मधुबन, मेहसी, चकिया, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखंड, समस्तीपुर जिला के सदर, मोहनपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसरा एवं विभूतिपुर प्रखंड में अलर्ट, बेगूसराय जिला के खुदाबंदपुर, छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर , वीरपुर, दरभंगा जिला के जाले, सिंहवारा, हनुमाननगर प्रखंड में अलर्ट, मधुबनी जिला के सभी प्रखंड, सारण जिला के मकेर, सोनपुर, दिघवारा, सदर, जलालपुर, मसरक एवं परसा प्रखंड में अलर्ट है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, जबकि आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम से भी सभी जिलों पर नजर रखी जा रही है और कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है. बता दें कि पिछले 4 दिनों से मानसून कमजोर होने की वजह से वज्रपात का भी कहर कम देखने को मिला है. वहीं, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और अस्पतालों में वायरल फ्लू के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गई है.

Share:

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, दिल्ली सरकार खरीदेगी क्रायोजेनिक टैंकर

Thu Sep 2 , 2021
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने और क्रायोजेनिक टैंकर खरीदने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. राष्ट्रीय राजधानी में जीवन रक्षक गैस की उपलब्धता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved