img-fluid

Tokyo Paralympics 2020: अवनि लेखरा मिश्रित प्रोन इवेंट के क्वालीफिकेशन से बाहर, 2 दिन पहले जीता था गोल्‍ड

September 02, 2021

टोक्यो. 2 दिन पहले पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) बुधवार को यहां मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गई. एसएच1 (राइफल) वर्ग में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनके ऊपरी अंगों में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन नीचे के एक या दोनों अंगों में समस्या होती है.

अवनि बिलकुल भी लय में नहीं दिखी और 629.7 अंक के साथ निराशाजनक 27वें स्थान पर रहते हुए तीसरे दौर में बाहर हो गई. पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू और दीपक कुमार का असाका निशानेबाजी रेंज पर प्रदर्शन और भी अधिक लचर रहा. सिद्धार्थ 625.5 अंक के साथ 40वें जबकि दीपक 624.9 अंक के साथ 43वें स्थान पर रहे.

2 दिन पहले जीता था गोल्‍ड
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जर्मनी की नताशा हिल्ट्रॉप ने जीता, जबकि सिल्‍वर मेडल साउथ कोरिया के पार्क जिन्हो और कांस्य पदक युक्रेन की इरिना शेटनिक के खाते में गया. पैरालंपिक में पदार्पण कर रही 19 साल की अवनि ने इतिहास रचते हुए आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक के साथ भारत को पैरालंपिक में निशानेबाजी का पहला पदक दिलाया था. उन्होंने 249.6 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अवनि की रीढ़ की हड्डी में 2012 में कार दुर्घटना के दौरान चोट लगी थी.

Share:

स्कूल की छत पर मुंडेर नहीं, तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, प्राचार्य पर मुकदमा

Thu Sep 2 , 2021
इंदौर। एक छात्रा स्कूल (Schoolgirl) की तीसरी मंजिल (3rd Floor) पर स्थित बिना मुंडेर वाली छत (Terrace) से गिरकर गंभीर रूप से घायल (Serious, Injured) हो गई। पुलिस (Police) ने मामले में स्कूल प्राचार्य ( School Principal) और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है। छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल (Chhatripura TI Pawan Singh) ने बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved