• img-fluid

    दंगा भडक़ाने के मास्टरमाइंड अल्तमस की मंगेतर को लगी रह गई मेहंदी

    September 02, 2021

    Brain scans may help mental health professionals unravel clues about which people are most likely to commit suicide.

    • जिस दिन पकड़ाया उस दिन बाजार में लेने गया था निकाह का सामान खुद के साथ उसके निकाह के अरमान भी जेल जाएंगे

    इंदौर। दंगा भडक़ाने के प्रयास में पुलिस की गिरफ्त में अपने तीन साथियों सहित आया अल्तमश खान को आज कोर्ट में पेश करने से पहले अधिकारियों ने रात भर उससे खजराना थाने में पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने अपनी मंगेतर के हाथों में लगी मेंहदी का हवाला देने लगा। उसने बताया कि गिरफ्तारी के दूसरे दिन उसका निकाह होने वाला था।
    एएसपी राजेश रघुंवशी ने बताया कि अल्तमस को आज कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड मांगा जाएगा। उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगे है। उसका न सिर्फ पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है बल्कि तालिबानी विचारधार को भी वह प्रचारित करता था। यहां वह लव जिहाद के विरोध में खड़े संगठनों के खिलाफ भी फौज तैयार कर रहा था। अल्तमश जिस दिन पकड़ाए उसके दूसरे दिन उसका एक युवती से निकाह होने वाला था। निकाह की तैयारियां अंतिम दौर में थी। उसकी मंगेतर को मेंहदी भी लग चुकी थी। वह खुद बाजार में निकाह का सामान लेने पहुंचा तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। पुलिस ने निकाह के सामान के साथ ही उसे कस्टड़ी में लिया है। अभी उससे और पूछताछ में कई खुलासे होगे। उधर यह बात भी सामने आ रही है कि सोशल मीडिया और खुद संपर्क से कई लोगों को जोड़ रखा है। अब पुलिस उन तक भी पहुंचने वाली है।


    Share:

    इन देशो से मुंबई आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर कराना होगा कोरोना टेस्‍ट, नए दिशा निर्देश जारी

    Thu Sep 2 , 2021
    मुंबई. दुनियाभर में इस समय फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट मिल रहे हैं। इससे भारत समेत कई देशों की चिंता बढ़ गई है। इस बीच मुंबई (Mumbai) जैसे बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों (International Passengers) का अनिवार्य कोरोना टेस्‍ट करने का फैसला लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved