मुंबई: बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई हैरान है और इस बीच उनकी इंस्टाग्राम का आखिरी पोस्ट (Sidharth Shukla Last Instagram Post) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया अदा किया था.
सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इंस्टाग्राम पर 24 अगस्त को फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से धन्यवाद! आप अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं, अनगिनत घंटे काम करते हैं, और उन रोगियों को आराम देते हैं जो अपने परिवारों के साथ नहीं हो सकते.
आप वास्तव में सबसे बहादुर हैं! फ्रंट लाइन में रहना आसान नहीं है, लेकिन हम वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करते हैं. #MumbaiDiariesOnPrime इन सुपर हीरो के लिए सफेद टोपी, नर्सिंग स्टाफ और उनके अनगिनत बलिदानों के लिए एक श्रद्धांजलि है. 25 अगस्त को ट्रेलर आउट. #TheHeroesWeOwe.’
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने आखिरी बार पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बधाई दी थी. 30 अगस्त को सिद्धार्थ ने लिखा था, ‘भारतीय हमें बार-बार गौरवान्वित कर रहे हैं. पैरालिंपिक में गोल्ड के अलावा एक विश्व रिकॉर्ड. बधाई सुमित अंतिल और अवनि लेखरा.’
Indians making us proud over and over again… a World Record in addition to the #Gold in #Paralympics … congratulations #SumitAntil and #AvaniLekhara
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 30, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला का करियर
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग से की थी. साल 2004 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. साल 2008 में वह ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे. बालिका वधु में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली.
इस शो से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया था. वो ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘झलक दिखलाजा’ और बिग बॉस जैसे शो के भी सिद्धार्थ विनर रहे. उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट को होस्ट भी किया था. सिद्धार्थ ने फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved