img-fluid

विराट कोहली की मुसीबत बढ़ा रहे हैं इंग्लैंड की धरती पर अश्विन-जडेजा के आंकड़े

September 02, 2021

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल के मैदान में 2 सितंबर (गुरुवार) से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है. नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि लॉर्ड्स में भारत ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी. तीसरे टेस्ट में लीड्स के मैदान पर भारत को पारी से हार का सामना करना पड़ा.

आर अश्विन (R Ashwin) को इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरुआती 3 टेस्‍ट मैचों में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. अश्विन पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को तवज्‍जो दी गई. जडेजा बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे लेकिन गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं दिखा सके.


जडेजा को इंग्लैंड दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा मेजबान टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. इन 4 टेस्ट मैचों में जडेजा सिर्फ 3 विकेट लेने में ही सफल रहे. बल्लेबाजी में जडेजा 7 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 174 रन बनाने में सफल रहे. इंग्लैंड की धरती पर जडेजा 9 टेस्ट मैचों में सिर्फ 19 विकेट ले सके हैं. उनका औसत करीब 48 और स्ट्राइक रेट 102 का है. बल्लेबाजी में उन्होंने तीन अर्धशतकों की बदौलत 440 रन बनाए हैं. उनका औसत 27.50 का है जबकि सर्वोच्च स्कोर नाबाद 86 है.

अश्विन 79 टेस्ट मैच में अश्विन 413 विकेट लेने के अलावा 24.56 की औसत से 2685 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. लेकिन इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड में इस ऑफ स्पिनर ने 7 टेस्ट मैचों में सिर्फ 18 विकेट लिया है. उनका स्ट्राइक रेट भी यहां 66.7 का है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने करीब 24 की औसत से 261 रन बनाए हैं. आंकड़े कह रहे हैं कि इंग्लैंड की धरती पर अश्विन और जडेजा का रिकॉर्ड एक जैसा ही है. अब विराट कोहली ओवल टेस्ट में अब किसे मौका देंगे ये देखने वाली बात होगी.

Share:

हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, अब कैबिनेट मंत्री और अधिकारी खरीद सकेंगे महंगे मोबाइल

Thu Sep 2 , 2021
रांची. डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में सब कुछ बहुत तेजी के साथ अपग्रेड हो रहा है. ऐसे में इस बदलते दौर और आधुनिक तकनीक के साथ कदम ताल करना जरूरी है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने इसी सोच के साथ एक महत्वपूर्ण निर्णय को धरातल पर उतारने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved