img-fluid

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, किया गया सुपुर्दे खाक

September 02, 2021

श्रीनगर। कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) ने बुधवार देर रात अंतिम सांस ली। जिनका गुरुवार सुबह ईदगाह श्रीनगर में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस मौके पर केवल उसके परिजन व रिश्तेदार ही मौजूद हुए। इस दौरान बाहर से किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।



जानकारी के अनुसार कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) का 92 की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि अलगाववादी नेता गिलानी पिछले कई वर्षों से श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हैदरपोरा में रह रहे थे। गिलानी सोपोर के बोम्मई के रहने वाले थे। वह हृदय, किडनी, शुगर समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे। जिनका बुधवार रात निधन हो गया था आज सुबह ईदगाह श्रीनगर में ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया। प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है इस मौके पर केवल उसके परिजन व रिश्तेदार ही मौजूद हुए। इस दौरान बाहर से किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।

Share:

अमेरिका में 1800 में बिक रहे हैं नीम के दातुन, भारी डिमांड के कारण हो जाता है Out Of Stock

Thu Sep 2 , 2021
वाशिंगटन: भारत में कई चीजें आपको फ्री ऑफ कॉस्ट में मिल जाती है. घर के बाहर लगे आम, अमरुद या नीम के पेड़ों से उसके ब्रांच, पत्ते आदि तोड़कर लोग इस्तेमाल कर लेते हैं. खासकर बात अगर दातुन (Chew Sticks) की करें. नीम का पेड़ कई औषधीय महत्वों (Medicinal Benefits Of Neem) से भरा है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved