img-fluid

UNSC में 1 माह के लिए अध्यक्ष रहे भारत का कार्यकाल खत्म, भारत की हुई तारीफ

September 02, 2021

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में नियमों के मुताबिक भारत ने एक अगस्त, 2021 में एक महीने के लिए यूएनएससी (UNSC) की अध्यक्षता संभाली थी जिसका कार्यकाल खत्‍म हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) इस अवसर का भारतीय कूटनीति के लिहाज से भरपूर इस्तेमाल कर रणनीति बनाई है। भारत ने आतंकवाद, आतंकवाद को फंडिंग, समुद्री सुरक्षा और अफगानिस्तान के मुद्दे को खास तौर पर उठाया ।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद (UNSC) के एक माह के लिए अध्यक्ष रहे भारत का कार्यकाल समाप्त हो गया है, लेकिन इस दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर ठोस नतीजे सामने आए हैं। इनमें अफगानिस्तान में हालात पर एक मजबूत प्रस्ताव भी शामिल हैं, जिसमें भारत के विचार एवं चिंताएं प्रतिबिंबित हुए। भारत ने यह मांग भी की कि अफगान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकाने या आतंकवादियों की पनाहगाह के रूप में नहीं होना चाहिए।
हालांकि भारत का गैर स्थायी सदस्य के रूप में परिषद में अभी दो वर्ष का कार्यकाल चल रहा है और इसी क्रम में उसे अगस्त माह के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्षता मिली थी। अध्यक्ष के रूप में भारत के कार्यकाल के समापन से ठीक पहले परिषद में काबुल में तालिबान के कब्जे के संबंध में और अफगानिस्तान के हालात पर पहला प्रस्ताव पारित किया गया।



संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने मंगलवार को ट्वीट किया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमारी अध्यक्षता के समापन पर मैं परिषद के सभी सहयोगियों का इतना प्रबल समर्थन देने के लिए आभार जताता हूं, जिससे हमारी अध्यक्षता सफल रही और कई ठोस नतीजे निकलकर आए। उन्होंने आगे कहा, आगामी अध्यक्ष आयरलैंड और राजदूत गेराल्डाइन नेसन की सफलता की कामना करते हैं।
संरा में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने भारत को सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी और कहा कि आपके नेतृत्व एवं लचीले रूख ने अनेक चुनौतीपूर्ण मुद्दों खासकर अफगानिस्तान में हालात से पार पाने में मदद की। संरा में आयरलैंड के मिशन की ओर से कहा गया कि अगस्त के दौरान सफल अध्यक्षता करने पर भारत का शुक्रिया।

Share:

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, किया गया सुपुर्दे खाक

Thu Sep 2 , 2021
श्रीनगर। कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) ने बुधवार देर रात अंतिम सांस ली। जिनका गुरुवार सुबह ईदगाह श्रीनगर में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस मौके पर केवल उसके परिजन व रिश्तेदार ही मौजूद हुए। इस दौरान बाहर से किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved