नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में नियमों के मुताबिक भारत ने एक अगस्त, 2021 में एक महीने के लिए यूएनएससी (UNSC) की अध्यक्षता संभाली थी जिसका कार्यकाल खत्म हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) इस अवसर का भारतीय कूटनीति के लिहाज से भरपूर इस्तेमाल कर रणनीति बनाई है। भारत ने आतंकवाद, आतंकवाद को फंडिंग, समुद्री सुरक्षा और अफगानिस्तान के मुद्दे को खास तौर पर उठाया ।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद (UNSC) के एक माह के लिए अध्यक्ष रहे भारत का कार्यकाल समाप्त हो गया है, लेकिन इस दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर ठोस नतीजे सामने आए हैं। इनमें अफगानिस्तान में हालात पर एक मजबूत प्रस्ताव भी शामिल हैं, जिसमें भारत के विचार एवं चिंताएं प्रतिबिंबित हुए। भारत ने यह मांग भी की कि अफगान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकाने या आतंकवादियों की पनाहगाह के रूप में नहीं होना चाहिए।
हालांकि भारत का गैर स्थायी सदस्य के रूप में परिषद में अभी दो वर्ष का कार्यकाल चल रहा है और इसी क्रम में उसे अगस्त माह के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्षता मिली थी। अध्यक्ष के रूप में भारत के कार्यकाल के समापन से ठीक पहले परिषद में काबुल में तालिबान के कब्जे के संबंध में और अफगानिस्तान के हालात पर पहला प्रस्ताव पारित किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved