नई दिल्ली। सरकार के लिए अच्छी खबर है कि जीडीपी (GDP) के बाद देश के बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 9.4 फीसदी बढ़ा है। एक साल पहले इसी महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 7.6 फीसदी घटा था।
विदित हो कि जुलाई, 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से लागू अंकुशों के चलते बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 7.6 फीसदी की गिरावट आई थी। लेकिन, जून, 2021 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.3 फीसदी बढ़ा था। वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों अप्रैल-जुलाई में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.2 फीसदी बढ़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved