img-fluid

घरेलू गैस से ऑटो में Refilling करते आरोपी हुआ गिरफ्तार

September 01, 2021

  • एक सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक कांटा और मोटर पंप जप्त

जबलपुर। गढ़ा पुलि सने सूपाताल तालाब के पास घरेलू गैस सिलेण्डर से ऑटो मे ंगैस रिफलिंग करते हुए एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा व एक मोटर पंप भी जप्त किया है।गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सूपाताल तालाब के सामने करबला के पास आटो वाहन में घरेलू गैस पल्टी करने की फिरक में खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। जहां एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का मिला।


जिससे नाम पता पूछा जिसने पर अपना नाम पवन टेमरे उम्र 34 वर्ष निवासी सूपताल करबला के सामने का रहने वाला बताते हुये 80 रूपये किलों के हिसाब से घरेलू गैस सिलेण्डरों से वाहनो में गैस पल्टी कर बेचना बताया। आरोपी पवन टेमरे के कब्जे से 1 एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डरए 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टिल्लू पम्प जिसमें रेग्युलेटर एवं सटक लगी है जप्त किया गया। आरोपी द्वारा उपेक्षापूर्ण ढंग से सार्वजनिक स्थान पर ज्वलनशील पदार्थ घरेलू गैस सिलेण्डर रखकर बेचते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि एंव 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Share:

जिला शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

Wed Sep 1 , 2021
पीडि़त बहनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज जबलपुर। एक जालसाज ने अपनी सास के साथ मिलकर दो बहनों को जिला शिक्षा विभाग जबलपुर में नियमित कम्प्यूटर सहायक के पद पर नियुक्ति दिलानें के नाम पर उनसे हजारों रुपये हड़प लिये। पीडि़ताओं ने जब नौकरी न मिलने पर रुपयों की मांग की तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved