इंदौर, विकाससिंह राठौर। दुनिया के सबसे सुरक्षित और आधुनिक विमानों (modern planes) में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विमान एयरफोर्स 1 बोइंग-777 (aircraft airforce 1 Boeing-777) कल शाम शाम इंदौर आया और एयरपोर्ट (airport) के रनवे के नीचे तक उड़ान भरकर वापस रवाना हो गया। यह एक प्रैक्टिस (practice) फ्लाइट थी, जिसे पीएम के भविष्य में होने वाले दौरों को देखते हुए लाया गया था। ऐसा देश के और भी प्रमुख एयरपोर्ट पर किया जा रहा है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) का यह विमान मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे इंदौर पहुंचा। इसके आने की सूचना पहले ही प्रबंधन को दे दी गई थी। यह विमान इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) के रनवे के काफी करीब तक पहुंचा और वापस ऊपर उड़ान भरते हुए दिल्ली (Delhi) रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे दो विमान पिछले साल ही खरीदे गए हैं और पहला विमान 1 अक्टूबर को अमेरिका (America) से भारत आया था। नया विमान होने के कारण खाली समय में इसे देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर ले जाने की प्रैक्टिस (practice) की जा रही है, ताकि भविष्य में कभी भी पीएम इंदौर आएं तो विमान को आने में कोई परेशानी न हो। यह प्रैक्टिस पिछले कुछ दिनों से देश के प्रमुख एयरपोट्र्स पर की जा रही है।
एक हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार…अंदर सभी आधुनिक सुविधाएं
यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर 1013 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। यह अधिकतम 45100 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। एक बार में यह विमान 6800 मील की दूरी तय कर सकता है। यह आसानी से भारत से अमेरिका (America) तक का सफर पूरा कर सकता है। साथ ही इस विमान में हवा में भी ईंधन भरा जा सकता है। इस विमान के अंदर मीटिंग रूम, कांफ्रेंस रूम सहित कई आरामदायक सुविधाएं भी हैं। हवा में रहते हुए भी इसमें ऑडियो और वीडियो कॉल किए जा सकते हैं। इसके संचालन पर प्रतिघंटे करीब 1.30 करोड़ रुपए का खर्च आता है।
संकेत… प्रधानमंत्री ने चुन रखा है इंदौर को भी…
इस विमान को उन्हीं एयरपोर्ट (airport) पर प्रैक्टिस (practice) के लिए ले जाया जा रहा है, जहां पीएम आने वाले दिनों में यात्रा कर सकते हैं। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी इंदौर आएंगे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इंदौर का रनवे छोटा होने के कारण यह विमान इंदौर में नहीं उतरा और ऊपर से ही उड़ गया।
कई खूबियों से लैस है प्रधानमंत्री का 4229 करोड़ का यह विमान
केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल खरीदे गए दो बोइंग-777 (Boeing-777) विमानों की कीमत 8458 करोड़ है। इन्हें पीएम, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें एयर इंडिया वन नाम दिया गया है और इन्हें इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स उड़ाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तरह यह विमान दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है। इसके आगे जैमर लगा है, जो हमले की स्थिति में दुश्मन के रडार सिग्नल को जाम कर देता है। इस पर मिसाइल हमले का भी असर नहीं होता है। इसमें लगा मिरर बॉल सिस्टम (mirror ball systems) आधुनिक इंफ्रारेड सिग्नल (modern infrared signals ) से चलने वाली मिसाइलों को भी भ्रमित कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved