• img-fluid

    पिज्जा पार्टी के बाद पहली बार अंतरिक्ष में हुई आइसक्रीम पार्टी

    September 01, 2021

    वॉशिंगटन। अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी (America’s Space Agency) नासा(NASA) की अंतरिक्ष यात्री Megan McArthur का 50वां जन्मदिन (50th birthday) बेहद खास रहा। जिंदगी के 50 साल पूरे होने का जश्न उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(International Space Station) पर आइसक्रीम पार्टी (ice cream party) कर मनाया, जो स्पेसएक्स के ड्रैगन कार्गो शिप ने पहुंचाई थी। यह स्पेसएक्स की अब तक की सबसे बड़ी कार्गो डिलीवरी थी। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने एक दशक से भी कम समय में 23 बार अंतरिक्ष में जरूरी सामान और उपकरणों की डिलीवरी की है।
    डिलीवरी के बाद अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर McArthur ने कहा कि इससे पहले किसी ने मेरे लिए मेरे जन्मदिन पर स्पेस शिप नहीं भेजी थी। अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि Expedition 65 के चालक दल के साथियों के साथ बर्थडे डिनर शानदार था। उन्होंने कहा कि मैं दुनियाभर के परिवार, दोस्तों और स्पेस फैन्स से मिलने वाली शुभकामनाओं से बेहद खुश हूं। मैं 50 साल की हो गई हूं लेकिन फिलहाल एक भाग्यशाली लड़की की तरह महसूस कर रही हूं।



    मैकआर्थर उन सात अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जो फिलहाल पृथ्वी से 260 मील की दूरी पर आईएसएस में रह रही हैं। वह Expedition 65 के हिस्से के रूप में अप्रैल में स्टेशन पर पहुंची थीं। उन्होंने स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन एंडेवर पर आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी। उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किम्ब्रू, ईएसए के टॉमस पेस्केट और जेएएक्सए के अकिहिको होशाइड भी आईएसएस के लिए रवाना हुए थे।
    SpaceX ने चींटियों, एवोकाडो और मानव आकार की रोबोटिक भुजा की एक खेप को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर भेजी थी। फाल्कन रॉकेट ने नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से तड़के उड़ान भरी। यह यान 4,800 पाउंड (2,170 किलोग्राम) से अधिक आपूर्ति एवं प्रयोग संबंधी सामग्रियों और अंतरिक्ष केंद्र के सात अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एवोकाडो, नींबू और यहां तक कि आइसक्रीम सहित ताजा भोजन लेकर रवाना हुआ था।

    Share:

    पीएम मोदी ने मांगी अटकी परियोजनाओं की लिस्ट, सरकारी खजाने के नुकसान से परेशान

    Wed Sep 1 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना के चलते देश को आर्थिक झटका लगने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अदालतों और नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (NGT) के फैसलों के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Infrastructure Projects) में हो रही देरी की जानकारी मांगी है। उन्होंने यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सचिव राजेश गौबा (Rajesh Gauba) को मंत्रालयों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved