img-fluid

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुई 2021 Triumph Speed Twin, मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स, जानें कीमत

August 31, 2021

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार वाहन निर्माता कंपनी ने Triumph Motorcycles India ने आज अपनी दमदार 2021 Speed Twin मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई अपडेटेड ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है। मोटरसाइकिल निर्माता ने इस साल की शुरुआत में जून में ग्लोबल बाजार में 2021 Triumph Speed Twin को लॉन्च किया था। कंपनी ने भारत में जून 2021 में ही मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी थी। 

ट्रायम्फ ने नई 2021 स्पीड ट्विन मोटरसाइकिल को अपडेट करने और इसे बेहतर बनाने के लिए इसमें नए ब्रेक, नए सस्पेंशन, नए पहिए और टायर दिए हैं। 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन में नए फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड भी किए गए हैं। नई 2021 स्पीड ट्विन बाइक एक लिक्विड कूल्ड, 1200 cc इंजन मिलता है जो अधिकतम 98 bhp और 112 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 



फीचर्स
ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 2021 में तीन राइडिंग मोड – रेन, रोड और स्पोर्ट मिलते हैं। जिसे राइडिंग की कंडीशन को देखते हुए “एक बटन के टच में बदला जा सकता है, जिससे राइडर के आत्मविश्वास और सुरक्षा बढ़ जाती है।” बाइक में 3D घड़ी मिलती है जिनमें एक डिजिटल मेनू सिस्टम शामिल है, जिसे हैंडलबार पर स्क्रॉल बटन का इस्तेमाल करके एक्सेस किया जा सकता है। यह डिजिटल मेनू राइडर को गियर की स्थिति, ईंधन की जानकारी, औसत और वर्तमान ईंधन खपत, दो ट्रिप सेटिंग्स और ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स तक पहुंच के बारे में जानकारी देते हैं। 

ट्रायम्फ की इस ऑल-न्यू बाइक में अंडर-सीट यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्रांडेड ट्रायम्फ की के साथ एक इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी हैं। इसके अलावा, बाइक एलईडी रियर लाइट और इंडिकेटर्स से भी लैस है और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी हेडलाइट में शामिल किया गया है। 

Share:

सीहोर जिले में 185 करोड़ का औद्योगिक निवेश प्रस्तावित

Tue Aug 31 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से  आज मंत्रालय में विहान इंटरप्राइजेज के सीएमडी आर.के. दुबे (RK Dubey) ने भेंटकर सीहोर जिले में 185 करोड़ रूपये के निवेश से उद्योग स्थापना के प्रयास की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला और विहान इंटरप्राइजेज के  वित्तीय सलाहकार संदीप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved