नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट की पहचान (new coronavirus variant C.1.2.) की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए वेरिएंट में कई सारे म्यूटेशन देखे गए हैं. कोरोना के इस C.1.2 वेरिएंट को पहली बार दक्षिण अफ्रीकी प्रांत पुमालंगा में मई महीने में चिह्नित किया गया था. पुमालंगा वह प्रांत है, जहां जोहानिसबर्ग और राजधानी शहर प्रिटोरिया स्थित है. अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया है.
कोविड (Covid-19) के इस स्ट्रेन को 13 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के 9 प्रांतों में पाया गया है. साथ ही इसे कांगो, मॉरिशस, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड और स्विटजरलैंड में भी पाया गया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि वायरस के म्यूटेशन के चलते संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है, जबकि वायरस से एंटीबॉडीज को चकमा देने की क्षमता में भी इजाफा हुआ है. रिसर्च पेपर में कहा गया है कि वायरस में म्यूटेशन के चलते इन आशंकाओं को रेखांकित किया जाना अहम है.
बता दें कि वायरस में बदलाव की वजह से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की कई लहरें दुनिया भर में देखने को मिली हैं. पहली बार भारत में पाए गए डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) के चलते वैश्विक स्तर पर संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इस म्यूटेशन को सबसे पहले WHO ने चिंताजनक बताया था. एक बार कोविड स्ट्रेन की पहचान हो जाने के बाद उसके ज्यादा संक्रामक या गंभीर होने को देखते हुए वेरिएंट ऑफ कंसर्न के लिए वर्गीकृत किया जाता है.
कोरोना का C.1.2. वेरिएंट C.1. परिवार का है, जोकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस की पहली लहर के लिए जिम्मेदार है. दक्षिण अफ्रीका में 2020 के मध्य में वायरस संक्रमण की पहली लहर देखने को मिली थी. इस स्ट्रेन में चीन के वुहान में पहली बार पाए गए वायरस के मुकाबले 44 से 50 म्यूटेशन देखे गए हैं.
इस रिसर्च पेपर को दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलू-नटाल रिसर्च इनोवेशन और सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (Krisp) और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज ने प्रकाशित किया है. अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि मई में देश में कोरोना स्ट्रेन की कुल जीनोम सीक्वेंसिंग के 0.2 फीसदी मामले C.1.2. वेरिएंट के थे, जो जून में बढ़कर 1.6 फीसदी और जुलाई में 2 फीसदी हो गए.
वैज्ञानिकों ने कहा, ‘हम टीकाकरण करवाने वाले और टीकाकरण ना करवाने वाले लोगों पर इस वेरिएंट के असर का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि नए स्ट्रेन के खिलाफ वैक्सीन कितनी प्रभावी है.’ Krisp के डायरेक्टर तुलियो दे ओलिविरा ने सोमवार को एक इम्युनोलॉजी कॉन्फ्रेंस में कहा कि नतीजे एक हफ्ते के भीतर आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘नया स्ट्रेन अभी सिर्फ 100 जीनोम में पाया गया है, जोकि एक छोटी संख्या है. लेकिन हम इस स्ट्रेन को लेकर बेहद सतर्क हैं, क्योंकि इस स्ट्रेन में इम्यून सिस्टम को चकमा देने की पूरी गुंजाइश है.‘
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved