img-fluid

ब्रिज के नीचे मिली लाश, सिर कुचला, दो टुकड़े किए, फिर शव जलाया

August 31, 2021

इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र (Hatod police station area) में बोरसी गांव (Borsi village) के समीप एक शख्स की जली लाश (corpse) ब्रिज (bridge) के नीचे मिली है। उसकी हत्या (murder) कर शव के दो टुकड़े किए और फिर ज्वलनशील पदार्थ (combustible substance) से उसे जला दिया गया। हातोद पुलिस ( Hatod police) ने बताया कि कल लाश मिलने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल (investigation) की तो मामला हत्या का निकला। शंका है कि उसे कहीं और बेरहमी से मारा गया। मारने के बाद कमर के पास से लाश के दो टुकड़े किए और पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचल दिया। उसे हत्यारे ब्रिज के नीचे लेकर आए और ज्वलनशील पदार्थ (combustible substance) डालकर जला दिया। मृतक के हाथ पर जो नाम लिखा है वह भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। उसके हाथ पर राजेश, राजेंद्र या फिर गजेंद्र प्रकाश लिखा दिखाई दे रहा है। जिन पत्थरों से उसका सिर कुचला गया वह पत्थर भी लाश के पास मिले। पुलिस आसपास के इलाकों में उसकी गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटा रही है।


कार से शव लाने की शंका…
पुलिस को शंका है कि लाश को किसी बोरे में बंद कर कार में लाया गया होगा और फिर यहां जलाया गया होगा। अभी तक पुलिस इस मामले में खाली हाथ है। पुलिस हत्यारों (killers) के बारे में जानकारी जुटाने से पहले मृतक की शिनाख्त (vindicated) करने की कोशिश कर रही है। मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच की प्रतीत हो रही है। वहीं जिस हिसाब से उसके शरीर के दो टुकड़े किए गए उससे प्रतीत हो रहा है कि यह कृत्य बंद कमरे में किया गया।

Share:

आज गोगादेव नवमी बनाएगा वाल्मीकि समाज, कल नेता, अफसर और जनता लगाएगी झाड़ू

Tue Aug 31 , 2021
7 हजार सफाई कामगार मनाएंगे छुट्टी इंदौर। सालभर में एक बार सफाई कामगारों (Safai Karamcharis) का अमला गोगानवमी (Goganavami) के दूसरे दिन पूरी तरह अवकाश (Holidays) पर रहता है। बीते कुछ सालों में शहर की सफाई व्यवस्था (Sanitation System) प्रभावित हो रही थी, जिसके चलते अधिकारियों ने एनजीओ (NGO) की टीमों, रहवासी संघों, सामाजिक संगठनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved