नई दिल्ली । हम हमेशा दुनिया में सबसे अमीर भारतीय पुरुषों की बात करते हैं, लेकिन समय है उन महिलाओं (women) के बारे में बात करने का जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम (Hard work) से अपनी जिंदगी में एक मुकाम बनाया है और अब दुनिया या हिंदुस्तान की सबसे अमीर महिलाओं (Richest Indian Women) में शुमार हैं. तो चलिए जानते हैं कि Hurun Global Rich List 2021 के मुताबिक कौन हैं देश की सबसे अमीर पांच महिला आंत्रप्रेन्योर्स.
किरन मजूमदार शॉ
Biocon की फाउंडर किरन मजूमदार शॉ इस लिस्ट में भारत की सबसे अमीर महिला उद्दमी हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 4.8 बिलियन डॉलर है.
स्मिता वी कृष्णा
Godrej की वारिस स्मिता वी कृष्णा 4.7 बिलियन अमेरीकी डालर की कुल संपत्ति के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि ये नोट करने वाली बात है कि कृष्णा पारिवारिक संपत्ति में पांचवां हिस्सा रखती हैं
मंजू देशबंधु गुप्ता
मंजू देशबंधु गुप्ता Lupin Limited के को-फाउंडर देशबंधु गुप्ता की पत्नी हैं. Lupin Limited एक मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल कंपनी है. मंजू देशबंधु गुप्ता की अनुमानित नेटवर्थ 3.3 बिलियन डॉलर है.
लीना गांधी तिवारी
USV Private Limited की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी की अनुमानित दौलत 2.1 बिलियन डॉलर है. USV Private Limited जेनरिक फार्मास्यूटिकल मैन्यूफैक्चरर्स है.
राधा वेम्बू
राधा वेम्बु Zoho Corporation में मेजोरिटी स्टेकहोल्डर हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved