नई दिल्ली (New delhi)। बारिश का मौसम (Rainy Season) भले ही गरमी से राहत लेकर आता है लेकिन इसके साथ ही इस सीजन में कई मौसमी बीमारियों के शिकार होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश में नमी की वजह से कई तरह के संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा आंखों के संक्रमण (Eye Infection) के मामले सामने आते हैं। आंखें शरीर के सबसे नाजुक हिस्सों में से एक होती है। ऐसे में आंखों का संक्रमण बढ़ने पर यह काफी तकलीफ दायक भी हो जाता है। ऐसे में आई इन्फेक्शन से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण (Important) बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। इन टिप्स को फॉलो कर बहुत हद तक संक्रमण से बचा जा सकता है।
आंखों की सफाई
बारिश के मौसम में वातावरण में लगातार नमी बनी रहती है। ऐसे में आंखों की सफाई का खास तौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए सुबह शाम मुंह में पानी भरकर आंखों को धोना चाहिए। इससे आंखों में जमी हुई गंदगी साफ हो जाती है।
पर्याप्त नींद
आंखों के संक्रमण (eye infections) से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में नींद लेना भी जरूरी है। इससे आंखों की थकावट दूर हो जाती है। हमारे शरीर से ज्यादा आंखों लगातार काम करती हैं, ऐसे में उन्हें आराम मिलना भी जरूरी होता है।
कम्प्यूटर और मोबाइल से लें ब्रेक
आजकल ज्यादातर लोगों को किसी न किसी वजह से कम्प्यूटर या मोबाइल (computer or mobile) पर घंटों वक्त गुजारना पड़ता है, इसलिए यह जरूरी है कि मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप पर काम करने के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर में ब्रेक लेकर आंखों को आराम दिया जाए।
कॉस्मेटिक से बचें
मॉनसून में आंखों का संक्रमण तेजी से फैलता है। इस अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कम से कम सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करें। एक दूसरे के सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी चिकित्सक की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते, कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved