गड्ढों वाली सडक़ पर बढ़ा टोल
इंदौर। एमपीआरडीसी (MPRDC) इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) मार्ग के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर ट्रक और बस की आवाजाही के लिए 1 सितंबर से 5 रुपए की बढ़ोतरी करने जा रही है। लंबे समय से इस मार्ग की सरफेस खराब हो चुकी है। हाल ही में भोपाल (Bhopal) के आला अधिकारियों ने यहां दौरा भी किया था। इसके बाद दिसंबर तक का समय मार्ग की मरम्मत के लिए दिया गया है।
इंदौर-उज्जैन के 48 किलोमीटर मार्ग में निनोरा ( Ninora) और बारोली दो जगह टोल नाके (Toll Naka) लगाए गए हैं। 2 दिन बाद, यानी 1 सितंबर से यहां से गुजरने वाली बसों को 175 के बजाय 180 और भारी मालवाहक ट्रक (Cargo Truck) को 350 के बजाय 355 रुपए चुकाना होंगे। यहां से गुजरने वाली कार व हलके वाहनों पर टोल की पुरानी राशि चुकाना होगी, यानी इसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है। टोल कंपनी (Toll Company) की लंबे समय से खराब मार्ग को लेकर शिकायतें चल रही थीं, जिसको लेकर भोपाल (Bhopal) से एमपीआरडीसी (MPRDC) अधिकारियों ने 2 सप्ताह पहले निरीक्षण भी किया था। वहीं मार्ग की खराब सरफेस की मरम्मत के लिए हिदायत दी गई। दिसंबर तक टोल कंपनी को डामर की लेयर मार्ग में डालना होगी। वहीं 4 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की मरम्मत भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
फोकटिए बने समस्या
इस मार्ग की सबसे बड़ी समस्या बिना टोल चुकाए वाहनों के गुजरने की है, जिस पर कुछ खास निर्णय आरडीसी को भी करना था, लेकिन इस पर फिलहाल कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। 24 जून के बाद इस मार्ग पर फास्टैग ( Fastag) अनिवार्य हो गया था, इसके बावजूद कई वाहन यहां बिना टोल चुकाए आज भी गुजर रहे हैं, जिससे कि टोल कंपनी (Toll Company) को नुकसान हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved