• img-fluid

    khatron ke khiladi: हिम्‍मत वाली Divyanka Tripathi को इस काम के लिए भी मिल चुका है गोल्‍ड मेडल

  • August 30, 2021

    मुंबई। टीवी जगत की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi season 11) में अपना हुनर दिखा रही हैं. एक्ट्रेस जितनी बहादुरी से अपना टास्क कर रही हैं, उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के इस शो में आने के बाद लोगों को पता चला है कि वो कितनी बहादुर हैं. लेकिन बहादुर होने के साथ-साथ दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टैलेंटड भी हैं, उनके पास एक ऐसा हुनर है, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल(Winner Gold Medal) तक मिल चुका है.

     

    ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi) में सबको कड़ी टक्कर देने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने एक टैलेंट के बारे में बताया है, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल तक मिल चुका है. आपको बता दें, यह वीडियो खतरों के खिलाड़ी के दूसरे कंटेस्टेंट के साथ शूट किया है.
    इस वीडियो मे दिव्यांका (Divyanka Tripathi) बताती है कि उन्हें शूटिंग आती है और उन्हें इसके गोल्ड मेडल भी मिल चुका है. विशाल आदित्य सिंह को दिव्यांका की इस बात का यकीन नहीं होता है. लिहाजा, विशाल को एक विग पहनाया जाता है और विग के ऊपर एक-एक करके कई चीजें रखी जाती हैं और दिव्यांका सबको शूट कर देती है. आखिरकार, विशाल आदित्य सिंह मान जाते हैं कि उन्हें शूटिंग आती है.



    छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को दमदार फाइनलिस्ट के तौर पर अभी से देखा जाने लगा है. शो के पहले ही एपिसोड में दिव्यांका की हिम्मत देख रोहित शेट्टी ने इन्हें फाइनलिस्ट कह ही दिया था और अब फाइनल की ओर दिव्यांका दमदार तरीके से बढ़ भी रही हैं. एक के बाद एक हर खतरनाक स्टंट को शानदार तरीके से पूरा कर रहीं दिव्यांका हो सकता है कि खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी जीत भी जाएं. शो में दिव्यांका श्वेता तिवारी के साथ खूब समय बिताती नजर आती हैं. दोनों की दोस्ती काफी जम रही हैं.

    Share:

    चोइथराम मंडी में आलू-प्याज ही नहीं, नीलामी भी बंद

    Mon Aug 30 , 2021
    जन्माष्टमी को लेकर हरी सब्जियों की आवक भी कम हुई इंदौर। भाड़ा (Freight) सहित अन्य मुद्दों को लेकर ट्रक एसोसिएशन (Truck Association) की हड़ताल (Strike) जारी है, जिसके कारण आलू-प्याज (Potato-Onion) की आवक बिल्कुल बंद हो गई है। मंडी (Mandi) में प्लेटफार्म ( Platform) खाली पड़े हैं, इसलिए आलू-प्याज (Potato-Onion) की नीलामी भी नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved