img-fluid

Realme Narzo 50i फोन भारत में जल्‍द लेगा धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

August 30, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में भारत में Narzo 30 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी Realm जल्द ही अपना लेटेस्‍ट व सस्‍ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है । कंपनी ने अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में 4G और 5G वेरिएंट के साथ तीन अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए। ऐसा लग रहा है कि Realme आने वाले हफ्तों में Narzo 30 का उत्तराधिकारी लॉन्च करेगा। एक नए लीक के अनुसार, Narzo 50i जल्द ही भारत में डेब्यू करेगा। कंपनी ने अब तक एंट्री-लेवल ऑफरिंग के तौर पर A-सीरीज का Narzo फोन लॉन्च किया है। लीक हुए स्पेक्स के आधार पर, ऐसा लगता है कि Narzo 50i एक एंट्री-लेवल ऑफरिंग के रूप में डेब्यू करेगा। आइए एक नजर डालते हैं

Realme Narzo 50i की खूबियां (संभावित)
Realme Narzo 50i के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। बजट स्मार्टफोन के जल्द ही भारत और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डेब्यू करने की उम्मीद है। टिप्सटर मुकुल शर्मा उर्फ Stufflistings ने दावा किया है कि Realme बहुत जल्द अपना नया बजट फोन लॉन्च करेगी। टिप्स्टर ने अपकमिंग Realme फोन के स्टोरेज ऑप्शन और कलर वेरिएंट को लिस्टेड किया है। लीक हुए स्पेक्स के आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Narzo 50i Android 11 (गो एडिशन) पर काम कर सकता है। हम ऐसा कहते हैं क्योंकि लीक कॉन्फ़िगरेशन में से एक में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक 4GB+64GB मॉडल भी है जिसके ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 11 चलाने की संभावना है।

[relopst]

टिप्स्टर आगे नोट करता है कि Realme डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा। इसमें मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर होंगे। डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशंस फिलहाल अज्ञात हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में एचडी+ डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी होगी। यह पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। ये केवल अटकलें हैं और हम अपने पाठकों को सलाह देते हैं कि वे पूरी डिटेल प्राप्त करने के लिए आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।

इसे लिखे जाने तक Realme ने अभी तक Narzo 50 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। अपकमिंग Narzo 50i भारत में 10,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है। जैसे ही हमारे पास इसकी और जानकारी आएगी हम आपसे शेयर करेंगे।

Share:

ब्रज की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ श्रीकृष्णोत्सव का शुभारंभ

Mon Aug 30 , 2021
मथुरा। रविवार शाम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग व उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कृष्ण उत्सव (three day krishna festival) का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कलाकारों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों (cultural productions) के बीच हो गया। ब्रज के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने तथा प्रदेश के अन्य जनपदों के कलाकारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved