• img-fluid

    अफगानिस्‍तान में 13 सैनिकों की मौत पर मांगा जवाब, US ने लेफ्टिनेंट कर्नल को हटाया

  • August 29, 2021

    वॉशिंगटन: काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए घातक हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत से दुखी अमेरिका के एक लेफ्टिनेंट कर्नल (US Marine Corps lieutenant colonel) स्‍टुअर्ट शेलर (Stuart Scheller) ने नेताओं से इस मसले पर जवाब मांगा है.

    उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए जिम्‍मेदारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. मैं इसकी मांग करता हूं. इसके जवाब में कर्नल को फायर कर दिया है. खैर, वीडियो में कर्नल ने कह दिया था कि इस वीडियो से मेरे करियर पर असर पड़ सकता है.

    अमेरिकी सैनिक स्‍टुअर्ट शेलर ने अपने वीडियो में कहा है, ‘मैं स्‍टुअर्ट शेलर अमेरिकी सैनिक हूं और बाकी लोगों की तरह काबुल में हुए हमले से परेशान हूं. युद्ध के मैदान में अमेरिकी सैनिकों ने किसी को निराश नहीं किया लेकिन वरिष्‍ठ नेताओं का रवैया निराशाजनक रहा है.

    कोई भी इन हालातों के लिए खुद को जिम्‍मेदार स्‍वीकारने के लिए आगे नहीं आ रहा है. मैं सीनियर लीडर्स से मांग करता हूं कि वे इसकी जवाबदेही स्‍वीकारें. मैं जानता हूं कि ऐसा करने से मेरे 17 साल के करियर पर असर पड़ सकता है. इस हमले को लेकर हमने बड़ी गलती की है.’


    अब हुए कार्यमुक्‍त
    स्‍टुअर्ट के इस साढ़े 4 मिनट के वीडियो के सामने आने के बाद उन्‍हें कार्यमुक्‍त कर दिया गया है. इस वीडियो में उन्‍होंने जोर देकर कहा है कि अफगानिस्‍तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए चल रहे निकासी अभियान के लिए एयर बेस की सुरक्षा की पर्याप्‍त जांच न करना बड़ी गलती थी और जिम्‍मेदार लोगों को यह बात स्‍वीकार करनी चाहिए.

    बता दें कि मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों में से एक स्‍टुअर्ट का करीब था. इस हमले की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस-के ने ले ली थी. वहीं हमले के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वे इसके आरोपियों को माफ नहीं करेंगे और उन्‍हें इसकी कीमत चुकानी होगी. इसके बाद अमेरिका ने एयरस्‍ट्राइक की, जिसमें आईएसआईएस-के का एक प्रमुख नेता मारा गया.

    Share:

    अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा

    Sun Aug 29 , 2021
    नई दिल्ली । भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Indian Directorate General of Civil Aviation) ने भारत से आने-जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों (International passenger flights) पर प्रतिबंध (Ban) 30 सितंबर तक (Till September 30) बढ़ा दिया (Extended) है। प्रतिबंध पहले अगस्त के अंत तक बढ़ाया गया था। रविवार को एक परिपत्र में, नागरिक उड्डयन नियामक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved