• img-fluid

    ग्राम पंचायत भवन बना था अवैध शराब गोदाम

  • August 29, 2021

    • भेड़ाघाट के बेनीखेड़ा में पुलिसिया कार्रवाई, अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद

    जबलपुर। अवैध शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। शराब माफियाओं ने आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अपने गुर्गो के माध्यम से शराब का अवैध स्टॉक कर रखा है। ऐसा ही एक मामला भेड़ाघाट के बेनीखेड़ा ग्राम में सामने आया। जहां एक पुराने खंडहरनुमान पंचायत भवन को अवैध शराब का अड्डा बना दिया गया। जहां पुलिस ने रेड मारी तो वहां पर नौ कार्टूनों में अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला। पुलिस ने मौके से 486 पाव बाम्बे स्पेशल के पाव कीमती 63 हजार के बरामद किये है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरु कर दी है।



    पुलिस ने बताया कि भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बेनीखेड़ा में खंडरहनुमा भवन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर रखी हुई है। सूचना पर तत्काल ही मौके पर दबिश दी गई। जहां 9 कार्टूनों में बॉम्बे स्पेशल के 486 पाव छिपाकर रखे गये थे। पुलिस ने मौके से शराब जप्त करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।

    चरगवां व घमापुर में भी पकड़ायी अवैध शराब
    वहीं चरगवां पुलिस ने ग्राम सेमरा नहर पुलिया के पास दबिश देकर सुरेन्द्र गौड़ नामक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के दो कुप्पियों में भरकर रखी हुई 60 लीटर कच्ची शराब कीमती छ: हजार रुपये की बरामद की है। वहीं घमापुर पुलिस ने चांदमारी की तलैया के पास दबिश देकर बड़ा पत्थर रांझी निवासी दालचंद्र उर्फ दल्लू पटेल को हिरासत में लिया है। जिसमें चार कुप्पियों में 15-15 लीटर 60 लीटर कीमती छ: हजार रुपये की बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरेापियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

    Share:

    रात में खाना खाकर सोया सुबह पेड़ में लटका मिला शव

    Sun Aug 29 , 2021
    घमापुर व्हीएफजे क्षेत्र की घटना, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत व्हीएफजे हाथीटोल इलाके में रहने वाला एक युवक बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। सुबह जब परिजन उठे तो उन्होने देखा कि युवक का शव घर के पीछे लगे नीम के पेड़ में बने तार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved