उज्जैन। कोरोना के कारण इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व बिना भीड़ के ही मनेगा और मटकी फोड़ के आयोजन नहीं होंगे। गोपाल मंदिर को तो आकर्षक रोशनी से नहला दिया गया है। इधर इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली गई है। शहर के विभिन्न मंदिरों में कल जन्मोत्सव मनेगा तथा प्रसादी वितरण भी होगा लेकिन 5 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं रहेगी।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव नगर में हर वर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कोरोन के कारण पिछले वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व की धूम नहीं थी और इस वर्ष भी यह पर्व बगैर भक्तों के ही मनाया जाएगा। छत्रीचौक स्थित गोपाल मंदिर को जन्माष्टमी पर्व के लिए आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है, वहीं अन्य कृष्ण मंदिरों में भी तैयारियां जोरों पर की गई हंै। इस्कॉन मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियाँ की गई है। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी शहर में मटकी फोड़ के आयोजन नहीं हो रहे हैं। कल तिथियों में कोई हेरफेर नहीं हुआ है इस कारण सभी सम्प्रदायों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एक साथ मनाया जा रहा है। ज्योतिषियों ने बताया कि महाभारत काल जैसा समय इस बार कृष्ण जन्मोत्सव पर आ रहा है और कल विशेष संयोग में भगवान का जन्मोत्सव मनेगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कल जन्माष्टमी पर पंजीर और माखन मिश्री का प्रसाद भी वितरित होगा और ऑनलाईन आरती का प्रसारण होगा।
कृषि उपज मंडी में चोरी करते हुए नशेड़ी को गिरफ्तार किया
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में सोयाबीन चुराते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन नशेड़ी है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि गौरव पिता जगदीश सोलंकी ने बताया कि उसका मंडी में गोदाम है और कल एक बदमाश गोदाम से 15 किलो की सोयाबीन की कट्टी चुरा रहा था जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम फिरोज पिता अब्दुल हफीज निवासी फाजलपुरा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved