हिंदी पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) हर साल भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रमास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में हुआ था । इस बार यह जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को यानी कल मनाई जाएगी। इस बार की जन्माष्टमी पर कई योग बन रहें है। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा के दौरान कुछ सरल उपाय करने से भक्तों पर भगवान कृष्ण का विशेष आशीर्वाद व कृपा होगी। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जायेंगे। उन्हें मनवांछित फल प्राप्त होगा।
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें ये उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लायें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से निःसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होगी।
जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलाएं। ऐसा आप आगे के पांच शुक्रवार तक लगातार करें। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी और आपकी आमदनी बढ़ेगी।
जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान भगवान श्री कृष्ण को परिजात के फूल चढ़ाएं तथा शंख में दूध भरकर कान्हा जी जी को अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी जी और भगवान कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना (desire) पूर्ण होगी।
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण जी को चांदी की बांसुरी अर्पित करें। पूजा संपन्न होने के बाद इस बांसुरी को तिजोरी या पर्स में रखें। धन लाभ होगा।
जन्माष्टमी के दिन भगवान को 56 भोग लगाएं। ऐसा करने से देवकी नंदन प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरा करते हैं।
जन्माष्टमी के दिन शाम को तुलसी जी की पूजा करें। साथ ही, ओम नमः वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए 11 बार तुलसी जी परिक्रमा करें। इससे कर्ज से मु्क्ति मिलेगी।
जन्माष्टमी पर दूध में केसर मिलाकर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि, जीवन में ठहराव आता है और आर्तिक स्थिति मजबूत होती है।
जन्माष्टमी के दिन न करें ये काम
जन्माष्टमी के दिन लहसुन प्याज़ का सेवन नहीं करना चाहिए और अन्य तामसिक भोजन भी नहीं करना चाहिए। साथ ही मांस-मदिरा (meat and wine) का सेवन भी इस दिन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कान्हा नाराज़ हो सकते हैं।
भगवान श्री कृष्ण के लिए अमीर और गरीब सारे भक्त एक समान ही हैं। इसलिए इस दिन किसी भी व्यक्ति का अनादर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान नाराज़ हो सकते हैं। साथ ही आपको आपकी पूजा और व्रत का फल भी नहीं मिलता है।
जन्माष्टमी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन न करने से भगवान श्रीकृष्ण नाराज़ हो सकते हैं। इसलिए जन्माष्टमी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन ज़रूर करना चाहिए और पूजा-अर्चना और भक्ति में ध्यान लगाना चाहिए। इससे कान्हा खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं।
गाय का अपमान तो आपको वैसे भी कभी नहीं करना चाहिए लेकिन जन्माष्टमी के दिन इस बात का विशेष ख्याल रखने की ज़रूरत है। श्रीकृष्ण को गायों से बहुत प्यार था और वो अपना काफी समय उनके बीच बिताते थे। कहा जाता है कि जो गाय की सेवा करता है उसको कान्हा का आशीर्वाद सीधे तौर पर प्राप्त होता है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved