img-fluid

इटारसी से जम्मू-कश्मीर में परीक्षा के लिए इंदौर से मांगी मदद, दृष्टिहीन छात्रा दे सकेगी परीक्षा

August 29, 2021

  • जम्मू-कश्मीर के अवन्तीपुर में दृष्टिहीन छात्रा की है परीक्षा, इंदौर के करन कुशवाह से मांगी थी छात्रा ने मदद

इंदौर। देशभर में सफाई के मामले में मिसाल कायम करने वाला इंदौर सामाजिक सरोकार में भी पीछे नहीं है और ये बात कई बार इंदौर की सामाजिक संस्थाओं ने साबित की है। हाल ही में एक बार फिर इंदौर ने इस बात को साबित किया है। इंदौर की ए मिशन फॉर सोसायटी ने इटारसी की एक दृष्टिहीन छात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में राइटर उपलब्ध करवाया है, जिसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया के साथ ही अन्य तरीकों से लोगों की मदद मांगी गई।

दरअसल, 19 अगस्त को इटारसी की एक दृष्टिहीन छात्रा ने इंदौर निवासी करन कुशवाह से सम्पर्क कर जम्मू-कश्मीर के अवन्तीपुर में 7 सितंबर को होने जा रही एयरफोर्स एलडीसी (लोवर डिवीजन क्लर्क) परीक्षा के लिए राइटर उपलब्ध करवाने को लेकर सहायता मांगी थी। करन ने पूरी जानकारी लेकर छात्रा की मदद के लिए सोशल मीडिया की सहायता से 21 अगस्त को इंदौर सहित पूरे प्रदेश में इस ग्रुप से जुड़ेे लोगों को मैसेज भेजे और मदद मांगी। ये मैसेज अन्य राज्यों में भी परिचितों तक भेजे गए। मैसेज चलने के बाद से ही कई लोगों ने छात्रा के लिए राइटर बनने की इच्छा जताई, लेकिन मामला जम्मू-कश्मीर का था और टीम चाहती थी कि कोई उसी क्षेत्र का हो, जो छात्रा के साथ राइटर बनकर जा सके, इसलिए उसी क्षेत्र के संपर्क से बात की गई। मुश्किल ये थी कि जम्मू-कश्मीर काफी दूर है और जिस इलाके में इस छात्रा का सेंटर है, वह घाटी क्षेत्र में है। क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी मिली कि यह दूर तो है ही आने-जाने की कुछ समस्या भी है। छात्रा के घर में माता-पिता के अलावा एक बहन है और वो भी दृष्टिहीन है। करन ने उनके लिए ग्वालियर में राइटर उपलब्ध करवाया था, जिसके बाद छोटी बहन ने जम्मू-कश्मीर के लिए मदद मांगी।


श्रीनगर का एक छात्र करेगा मदद
मैसेज चलने के बाद महू से एक आर्मी परिवार ने अपने जम्मू-कश्मीर के कुछ सम्पर्क दिए, तो एनआईटी श्रीनगर में पढ़ चुकी एक युवती भी मदद के लिए आगे आयी, लेकिन छात्रा की मदद श्रीनगर का एक छात्र करेगा। करन का कहना है कि उसी क्षेत्र का होने से सुविधा तो होगी ही, हमारी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर के लोग भी जुड़ जाएंगे, ताकि आगे हम और इस तरह की मदद कर सकें। ये थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन असंभव नहीं, इसलिए सफलता मिल ही गयी। करन ने अब तक इंदौर और आसपास के राज्यों में ही राइटर उपलब्ध करवाए थे। ये उनके लिए भी बिल्कुल नया अनुभव रहा। अब जम्मू-कश्मीर में भी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए करन के पास सम्पर्क उपलब्ध हो गए है, जो आगे के लिए सहायक होंगे।

Share:

शीतला सप्तमी आज, इस व्रत से दूर हो जातें हैं सभी रोग, जानें पूजन विधि

Sun Aug 29 , 2021
आज यानि 29 अगस्‍त दिन रविवार को शीतला सप्‍तमी का व्रत है। धार्मिक मान्‍यता के अनुसार भाद्रपद मास (Bhadrapada month) के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को माता शीतला का व्रत रखते हैं। शीतला माता को स्वास्थ्य और स्वच्छता की देवी माना जाता है। माता शीतला को रोगों से बचाने वाली देवी कहा गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved