img-fluid

Ind vs Eng: जोस बटलर ने बढ़ाई इंग्‍लैंड की चिंता, भारत के खिलाफ दोनों मैच से हो सकते हैं बाहर

August 29, 2021

नई दिल्‍ली. जो रूट (Joe Root) की इंग्लिश टीम ने तीसरे टेस्‍ट में पारी और 76 रन से बड़ी जीत हासिल करके 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के लिए अब आखिरी के दोनों मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं. आखिर के दोनों मुकाबले ही तय करेंगे कि कौन विजेता होगा. या फिर दोनों के बीच सीरीज ड्रॉ रहेगी.

इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम अपने उपकप्‍तान जोस बटलर को लेकर चिंता में हैं. बटलर आखिरी के दोनों मैच से बाहर हो सकते हैं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा मुकाबला ओवल में खेला जाएगा और ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि जोस बटलर अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कारण बाकी के दोनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे.


हालांकि कप्‍तान जो रूट ने इस पूरे मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है, मगर उन्‍होंने स्‍वीकार किया है कि बाकी बचे मैचों के लिए विकेटकीपर की उपलब्‍धता की पुष्टि उनके पास नहीं है. आने वाले 2 दिनों में बटलर की उपलब्‍धता के बारे में पुष्टि की जाएगी. बटलर शुरुआती तीनों मैचों में टीम का हिस्‍सा थे.

उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी उपलब्‍धता बनाए रखी है. हालांकि वह पहले ही आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हो गए हैं. पिछले सप्‍ताह बटलर ने स्‍वीकार किया था कि उनके परिवार में काफी त्‍याग किए और वह शायद भारत के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट मैच में न खेले, क्‍योंकि उनकी पत्‍नी दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देने वाली हैं.

Share:

जिस पिस्‍तौल से मारा गया था कुख्‍यात डाकू, वो हुई 44.31 करोड़ रुपये में नीलाम

Sun Aug 29 , 2021
लॉस एंजिलिस. अमेरिकी वाइल्ड वेस्ट (US Wild West) के दिनों में कुख्यात डाकू बिली द किड (Billy The Kid) को मारने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिस्‍तौल को 6.03 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 44,31,85,704 रुपये) में नीलाम किया गया. यह अभी तक नीलाम की गई बंदूकों में सबसे अधिक कीमत है. नीलामी घर बोनहम्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved