img-fluid

शीतला सप्तमी आज, इस व्रत से दूर हो जातें हैं सभी रोग, जानें पूजन विधि

August 29, 2021

आज यानि 29 अगस्‍त दिन रविवार को शीतला सप्‍तमी का व्रत है। धार्मिक मान्‍यता के अनुसार भाद्रपद मास (Bhadrapada month) के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को माता शीतला का व्रत रखते हैं। शीतला माता को स्वास्थ्य और स्वच्छता की देवी माना जाता है। माता शीतला को रोगों से बचाने वाली देवी कहा गया है। इसे शीतला सप्तमी व्रत कहते हैं। माता शीतला अपने एक हाथ में जल का कलश और दूसरे हाथ में झाडू, सूप और पत्ते सहित नीम की टहनी धारण किये रहती हैं। मां शीतला गधे की सवारी करती हैं। मान्यता है कि शीतला सप्तमी के दिन व्रत रख कर जो भी माता शीतला (Mata Sheetla) का पूजन करता है, उसके घर से रोग और बीमारियां (diseases) हमेशा दूर रहती हैं।

माँ का यह पौराणिक मंत्र ‘ॐ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः’ भी प्राणियों को सभी संकटों से मुक्ति दिलाकर समाज में मान सम्मान पद एवं गरिमा की वृद्धि कराता है। जो भी भक्त शीतला माँ की नित्यप्रति आराधना करते हैं माँ उन पर अनुग्रह करती हुई उनके घर-परिवार की सभी विपत्तिओं से रक्षा करती हैं।


शीतला सप्तमी व्रत शुभ मुहूर्त
शीतला सप्तमी व्रत भादो महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है। हिंदी पंचांग के अनुसार, सप्तमी तिथि आज 28 अगस्त को रात 8 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर, 29 अगस्त को 11 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। व्रत में उदया तिथि लिए जाने के कारण शीतला सप्तमी का व्रत 29 अगस्त, दिन रविवार को रखा जाएगा।

शीतला सप्तमी व्रत पूजा विधि
शीतला माता को आरोग्य और स्वच्छता (Cleanliness) की देवी माना जाता है। इनका व्रत रखने से और पूजा करने से घर की बीमारियां दूर हो जाती है। इनकी पूजा के लिए सुबह प्रातः काल उठकर घर की सफाई कर लेनी चाहिए। उसके बाद घर के सभी जानवरों को भी नहलाना चाहिए। माता की पूजा (worship) में बासी भोजन का भोग लगाया जाता है। शीतला मां को गुड़ और चावल से बने पदार्थ का भोग लगाया जाता है। इस दिन पूरे परिवार को बासी भोजन करना चाहिए।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

डेडलाइन करीब-अमेरिका ने बढ़ाई स्पीड, 24 घंटे के अंदर 2000 लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकाला

Sun Aug 29 , 2021
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैन्य अभियान (American Military mission) की समाप्ति का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अमेरिका ने कहा है कि वह 31 अगस्त को अमेरिका से अपनी सेना को पूरी तरह से निकाल लेगा. इस बीच अमेरिका ने काबुल (Kabul) में निकासी अभियान (Evacuation) की स्पीड बढ़ा दी है. व्हाइट हाउस की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved