इंदौर। प्रथम डोज (First Dose) में जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) आज भी वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान जारी रखे हुए है। आज शहर और ग्रामीण (Rural) क्षेत्रों में जिन्हें प्रथम डोज (First Dose) नहीं लगा है, उन्हें ढूंढ कर वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है, जिसके लिए पूरे जिले में 60 मोबाइल टीमों के साथ 315 केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान जारी है। सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमें केंद्रों पर निकल पड़ी थी।
टीकाकरण अभियान से जुड़े डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में लगभग 40 हजार लोग अभी-भी ऐसे है, जिन्हें प्रथम डोज (First Dose) नहीं लगा है। ऐसे लोगों को टीमें ढूंढ़-ढूंढ कर वैक्सीन (Vaccine) लगा रही है। इसके लिए 60 मोबाइल टीमें तैयार की है, जो शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही है, जहां लोगों को पता लगाकर उन्हें वैक्सीन का पहला डोज (First Dose) लगाया जा रहा है। साथ ही शहर में भी इसी तरह लोगों का पता लगाकर उन्हें वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। साथ ही जिले में आज भी कुल 315 सेंटरों पर वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है, जिसको देखते हुए इंदौर जिला शत प्रतिशत वैक्सीनेट हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
टीका लगाने पर मिलेगा इनाम
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन (Vaccination) का फस्र्ट डोज (First Dose) के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देशन में अनेक नवाचार किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले की अशासकीय संस्थाओं ने आकर्षक उपहार देने की घोषणा की है। आगामी तीन दिवस में जिनके द्वारा भी वैक्सीनेशन (Vaccination) का फस्र्ट डोज (First Dose) लगवाया जाएगा, उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों में फ्रीज, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा एवं प्रेस इत्यादि रखे गए हैं। जिले में 29, 30 एवं 31 अगस्त के इन तीन दिनों की लिस्ट में से लॉटरी सिस्टम से 10 की पर्ची निकाली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved