img-fluid

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की चेतावनी-काबुल एयरपोर्ट पर फिर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला

August 29, 2021

वॉशिंगटन। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्‍जे के बाद काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर पिछले दिनों हुए आत्‍मघाती हमले (suicide attack) के बाद अमेरिका (United States) ने एक और हमले का अलर्ट (attack alert) जारी किया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अगले 24 से 36 घंटे के अंदर एक और हमला हो सकता है. उनका कहना है कि अफगानिस्‍तान (Afghanistan)में हालात बेहद खतरनाक हैं और हमले का खतरा भी बरकरार है.
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने जानकारी दी है कि उन्‍होंने राष्‍ट्रीय सुरक्षा टीम और अफगानिस्‍तान में तैनात कमांडरों के साथ अहम बैठक की है. उनका कहना है कि उन्‍हें कमांडरों ने बैठक में बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे के अंदर हमला हो सकता है. बाइडेन ने कहा कि बैठक के दौरान हमने पिछली रात अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईसआईएस-के ठिकानों पर की गई बमबारी की चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि मैंने कहा था कि हम हमारे सैनिकों और नागरिकों पर हमले के जिम्मेदार लोगों को खोजेंगे और हमने ऐसा ही किया.



अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा, ‘आतंकियों पर किया गया ये हमला आखिरी नहीं था. हम काबुल हमले में शामिल दोषियों का पीछा करेंगे और उन्हें सजा देंगे. जब भी कोई अमेरिका या हमारे सैनिकों पर हमला करेगा, हम करारा जवाब देंगे.’
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा, काबुल में खतरनाक हालात के बीच हम नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं. कल हमने 6800 लोगों को निकाला था जिसमें सैकड़ों अमेरिकी भी थे. उन्‍होंने कहा कि हमने इस बात पर भी चर्चा की कि अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्‍तान से जाने के बाद लोगों को किस तरह से बाहर निकाला जाए.
वहीं तालिबान बलों (Taliban Forces) ने शनिवार को काबुल के हवाई अड्डे को बंद कर दिया है. ज्यादातर अफगान देश बाहर निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अधिकतर देश अफगानिस्तान में दो दशकों के बाद अपने सैनिकों को निकालकर ले गए हैं.
अमेरिका (America) ने 15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से 1,00,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला है और उसे उम्मीद है कि मंगलवार की समय सीमा तक वह अपने सभी लोगों को वहां से निकाल ले.

Share:

अभिनेता अरमान कोहली के घर NCB की रेड में ड्रग्स बरामद, पूछताछ के लिए लिया हिरासत में

Sun Aug 29 , 2021
मुंबई । अभिनेता व बिग बॉस 7 में नजर आ चुके अरमान कोहली (Armaan Kohli) के जुहू स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी (raid) की है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता के घर से ड्रग्स (Drugs) भी बरामद हुआ है, जिसके बाद अब अरमान से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जाएगी। प्राप्‍त जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved