वॉशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर पिछले दिनों हुए आत्मघाती हमले (suicide attack) के बाद अमेरिका (United States) ने एक और हमले का अलर्ट (attack alert) जारी किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अगले 24 से 36 घंटे के अंदर एक और हमला हो सकता है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान (Afghanistan)में हालात बेहद खतरनाक हैं और हमले का खतरा भी बरकरार है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने जानकारी दी है कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम और अफगानिस्तान में तैनात कमांडरों के साथ अहम बैठक की है. उनका कहना है कि उन्हें कमांडरों ने बैठक में बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे के अंदर हमला हो सकता है. बाइडेन ने कहा कि बैठक के दौरान हमने पिछली रात अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईसआईएस-के ठिकानों पर की गई बमबारी की चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि हम हमारे सैनिकों और नागरिकों पर हमले के जिम्मेदार लोगों को खोजेंगे और हमने ऐसा ही किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved