img-fluid

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा मामले में CBI ने किया दो लोगों को गिरफ्तार, अब तक 21 केस दर्ज

August 29, 2021

कोलकता। पंश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए बड़े पैमाने पर हिंसा (Bengal post-poll Violence ) के केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(CBI) ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस केस में सीबीआई ने अब तक 21 केस दर्ज किए हैं. शनिवार को 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. बता दें कि सीबीआई को कलकत्ता हाई कोर्ट ने जांच करने के आदेश दिए हैं. बंगाल में इस साल मई में चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद कई महिलाओं ने रेप और हत्या के आरोप लगाए थे।

सीबीआई ने नादिया जिले में भाजपा समर्थक धर्म मंडल पर हुए कथित हमले के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक दो आरोपी- बिजॉय घोष और असीम घोष- को जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी से पहले कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।


इस केस में हुई गिरफ्तारी
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने धर्म मंडल की हत्या के प्रयास के मामलों में 15 जगहों पर छापेमारी की थी. उन्होंने कहा कि मंडल 14 मई की रात को उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे जब चपरा में एक रिश्तेदार को बचाने की कोशिश के दौरान आठ आरोपियों ने उनकी कथित तौर पर पिटाई की थी. धर्म मंडल के भाई अयान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि हृदयपुर गांव के मूल निवासी उसके परिवार के सदस्य भाजपा के समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं।

तेज धार हथियार से हमला करने का आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 14 मई की रात आठ आरोपियों ने उनके रिश्तेदार संजीत मंडल की पिटाई की और उन्हें घसीटकर पास के मुहल्ले में ले गए. शिकायतकर्ता, उसका भाई धर्म और एक अन्य रिश्तेदार सौरभ आरोपियों से संजीत के बचाने के लिये वहां गए तभी आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें भी पीटा. FIR के मुताबिक आरोपियों में से एक उज्जल घोष ने कथित तौर पर एक तेज धार हथियार से धर्म के सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

अब तक 21 FIR दर्ज
जांच एजेंसी ने चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में 10 और FIR दर्ज की हैं जिसके बाद इनकी कुल संख्या 21 हो गई है. केंद्रीय एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ के निर्देश के मुताबिक मामलों की जांच अपने हाथ में ली है. सात-सात सदस्यों वाली सीबीआई की चार टीमें कोलकाता से राज्य के अन्य हिस्सों का दौरा कर रही है. सीआरपीएफ की चार कंपनियों को सीबीआई की टीमों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. टीम ने शोभरानी मंडल के आवास का दौरा किया, जिसकी पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा के दौरान उत्तर 24 परगना के जगदल में बदमाशों द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

Share:

CNG और PNG के दामों में हुआ इजाफा, आज से लागू होंगी नई कीमतें

Sun Aug 29 , 2021
नई दिल्ली।  पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब रविवार से गैस के लिए भी ज्यादा कीमतें चुकानी होंगी. दरअसल, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोई गैस (PNG) की कीमतें बढ़ा दी हैं. अभी सीएनजी की दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved