• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश में 15 सितंबर से खुलेंगे सभी कॉलेज, पढ़ाई के तरीके में किए गए बदलाव

    August 29, 2021

    उज्जैन। मध्‍य प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खुलेंगे। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव(Madhya Pradesh Higher Education Minister Mohan Yadav) दिए। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय को आगामी 15 सितंबर से कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocal) को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन शुरू (Offline starts with 50% capacity) किए जा रहे है. मंत्री यादव ने कहा कि जो बच्चे घर रहेंगे उन्हें ऑनलाइन माध्यम (Online) से पढ़ाया जाएगा. कोरोना काल (Corona Pendemic) में बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन ने निर्णय लिया है.

    मंत्री यादव ने अधिक जानकरी देते हुए कहा कि गत वर्ष से जो कॉलेज में छात्रों के लिए क्लासेस बंद थी. अब हम कोरोना की तीसरी लहर से पहले निर्णय कर चुके है कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी. जो बच्चे घर रहेंगे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.



    मंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी कॉलेजों को अधिकार दिए गए हैं कि कब कौन सी क्लास लगाएंगे. कॉलेज इसका निर्णय खुद कर सकता है. आवश्यक हुआ तो कॉलेजों को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी अनुमति भी ले सकता हैं.
    यादव ने कहा कि विक्रम विश्व विद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत पूरे प्रदेश में करीब 180 नए कोर्स शुरू हुए है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में सत्र 2021-22 से स्नातकोत्तर के 44 कोर्स शुरू हुए हैं.
    बता दें कि 30 अगस्त को उज्जैन आ रहे राज्यपाल मंगूभाई पटेल यहां के छात्र नेताओं से मिलेंगे. इसके लिए रविवार को साइंस कॉलेज में बैठक भी रखी गई है.

    Share:

    Leeds Test: पांच बड़े कारण जिसके चलते टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना

    Sun Aug 29 , 2021
      नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) को लीड्स टेस्ट (leads test) मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया (Team India) खेल के चौथे दिन 278 रनों पर ऑल आउट हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved