श्रीगंगानगर । जिले की थाना राजियासर पुलिस (Police) ने सोशल मीडिया (Social media) पर प्ले ब्वाय जॉब (Playboy job) की एड (Advertisement) करके ठगी करने वाली गैंग के 5 सदस्यों (5 members of gang who cheated) को गिरफ्तार कर (Arrested) उनके पास से ठगी में प्रयुक्त 11 मोबाईल फोन व हिसाब किताब का एक रजिस्टर सहित एक कार जब्त की गई है।
श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस को राजियासर थाना क्षेत्र के भोपालपुरा निवासी कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर देश भर में प्ले ब्वाय की जॉब का विज्ञापन दिखा कर युवकों को फंसाने की पुख्ता जानकारी मिलने पर सीओ सूरतगढ़ शिवरतन गोदारा के सुपरविजन थानाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में थाना राजियासर से एएसआई सत्यप्रकाश, कांस्टेबल देवी लाल, भंवर लाल व रविन्द्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा प्ले ब्वाय जॉब का विज्ञापन देकर मेम्बरशिप, होटल रूम, सैक्स किट आदि के नाम पर भोले भाले लोगों खासकर युवकों को अपना शिकार बना कर ठगी करने वाले थाना राजियासर के भोपालपुरा निवासी गिरोह के 05 सदस्यों विनोद कुमार पुत्र काना राम सैन (40), मुकेश कुमार पुत्र राजा राम सैन (22), कमलेश पुत्र काना राम (30), सुरेन्द्र कुमार पुत्र हनुमान राम बिश्नोई (25) एवं राधेश्याम पुत्र राजा राम विश्नोई (24) को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले 11 मोबाईल फोन, एक स्वीफ्ट डिजायर कार व एक रजिस्टर जिसमें ठगी के रुपयों का हिसाब किताब लिखा हुआ है को जब्त किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved