• img-fluid

    TMC नेता अभिषेक बनर्जी की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती, कहा- दम है तो हमें रोककर दिखाएं

  • August 28, 2021

    कोलकाता: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वे हमें ED और CBI से डराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम उनसे भयभीत होने वाले नहीं हैं.

    ‘ED और CBI को हमारे पीछा लगा दिया’
    कोलकाता में शनिवार को बोलते हुए अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा कि ED और CBI को हमारे पीछा लगा दिया गया है. इससे हमारा हौंसला हम होने के बजाय और मजबूत हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए अभिषेक ने कहा, ‘किसी मां के लाल में हिम्मत है तो हमें रोककर दिखाओ. ये बंगाल की मिट्टी है. यहां राम कृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जैसी हस्तियां पैदा हुई हैं. ‘


    ‘बीजेपी से छीन लेंगे त्रिपुरा’
    उन्होंने कहा कि वे त्रिपुरा को बीजेपी से छीन लेंगे. अगले डेढ़ साल के अंदर त्रिपुरा में टीएमसी (TMC) की सरकार होगी. यहां पर द्वारे गुंडा नहीं बल्कि द्वारे सरकार होगी. अभिषेक ने कहा कि बंगाल में काफी समय से द्वारे सरकार चल रही है. CPM, बीजेपी और कांग्रेस के नेता बंगाल में आकर ऐसे सरकारी आयोजन कैंप देख सकते हैं. टीएमसी सरकार उन्हें पूरी सुविधा देगी.

    त्रिपुरा में बांग्ला भाषी ज्यादा लोग
    बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में इस साल TMC फिर से राज्य की सत्ता में आने में कामयाब रही है. वहीं बीजेपी पहली बार प्रमुख विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है. इसके बाद से बीजेपी लगातर टीएमसी पर हमलावर है और उसकी नीतियों पर सवाल उठा रही है. वहीं फिर से सत्ता में आने से खुश टीएमसी अब त्रिपुरा में भी सत्ता कब्जाने की योजना बनाने पर काम कर रही है. त्रिपुरा में बांग्ला भाषी लोगों की बड़ी संख्या है. इसलिए टीएमसी वहां पर भी अच्छे नतीजे की उम्मीद कर रही है.

    Share:

    क्या अहमद पटेल के बाद संकटमोचक साबित हो रही हैं प्रियंका ?

    Sat Aug 28 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अहमद पटेल के बाद (After Ahmed Patel)संकटमोचक (Trouble shooter) साबित हो रही (Proving) हैं । प्रियंका गांधी शुक्रवार को भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक रोड गईं थीं। तीन घंटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved