img-fluid

औवेसी की पार्टी के इन्दौर में पदाधिकारी पर जालसाजी का मुकदमा

August 28, 2021

गरीबों के मुफ्त इलाज के नाम पर लैब वाले से डिस्काउंट में करवाई जांच, लेकिन एक रुपया भी नहीं दिया
इंदौर।  इंदौर में असदुद्दीन औवेसी (Asuddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की पैठ जमाने वाले पार्टी के पदाधिकारी पर कल चंदन नगर पुलिस ने लैब वाले की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।
चंदन नगर पुलिस (Chandan Nagar Police) ने बताया कि शेरू उर्फ समीर पिता अय्यूब खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) की शिकायत पर ग्रीन पार्क के खलील मुलतानी पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि खलील एआईएमआईएम (AIMIM)  का पदाधिकारी है। वह ग्रीन पार्क में अस्पताल चलाता है। उसने ऑल इंडिया पैथोलॉजी के शेरू से संपर्क कर कहा कि वह अस्पताल में गरीबों का मुफ्त इलाज करवाता है, जिनके खून और अन्य सैंपलों की जांच के लिए शहर की लैब में सैंपल भेजना पड़ते हैं। ये जांचें महंगी होती हैं, जिसका खर्च गरीब नहीं उठा सकते। उसने ऑल इंडिया लैब (All India Lab) से डिस्काउंट (Discount) में जांचें करने के लिए अनुबंध किया। लतीफ ने कई सैंपलों की जांच करवाने के बाद रुपए नहीं दिए और जालसाजी की।


इलाज के साथ पार्टी का प्रचार…
लोगों का कहना है कि खलील चंदन नगर (Chandan Nagar) और उसके आसपास के लोगों का ग्रीन पार्क के अस्पताल में इलाज करवाता है। उक्त अस्पताल खलील संचालित करता है, जिसे औवेसी के सहयोग से बनाया गया है। इलाज और मदद के साथ वह एआईएमआईएम (AIMIM)  का प्रचार कर लोगों को उससे जोड़ रहा है।

Share:

MP : अब सरकारी अस्पतालों में भी होंगे किडनी ट्रांसप्लांट

Sat Aug 28 , 2021
हमीदिया बना पहला अस्पताल, 18 लोगों का रजिस्ट्रेशन भोपाल। अब मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के सरकारी अस्पतालों  (Government Hospital) में भी किडनी ट्रांसप्लांट  (kidney Transplant) किया जा सकेगा। इसकी शुरुआत भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल  (Hospital) से हो रही है। यहीं किडनी ट्रांसप्लांट (kidney Transplant) के लिए 18 लोगों ने रजिस्ट्रेशन (registration) कराया है। हमीदिया किडनी ट्रांसप्लांट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved