उज्जैन। बुधवार-गुरुवार को आयोजित वैक्सीनेशन महा अभियान में जहां एक ओर उज्जैन प्रदेश में पहले नंबर पर रहा, वहीं इन दो दिनों में 60 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज तो 1 लाख 18 हजार से ज्यादा को पहला डोज लगा।
वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले तक जिले में कुल 11 लाख 24 हजार 613 लोगों को पहला डोज वैक्सीन का लगा था। वहीं 2 लाख 72 हजार 633 लोगों को दूसरा डोज लग पाया था। दो दिन पहले तक दूसरे डोज की नजदीक तारीख वाले 1 लाख से अधिक नागरिक इंतजार में थे। अभियान के पहले दिन जहां 1 लाख 24 हजार 761 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, वहीं कल 35 हजार 915 डोज लगाए गए। अभियान के बाद अब दूसरा डोज ले चुके लोगों की संख्या कल शाम तक 3 लाख 34 हजार 847 तक पहुंच गई और 12 लाख 42 हजार 855 लोग पहले डोज वाले हो गए। अभी भी टारगेट के लिए 4 लाख से ज्यादा लोगों को जिले में वैक्सीन लगना बाकी है।
महाकाल के 117 कर्मचारियों ने लगवाए टीके
महा अभियान में महाकाल मंदिर में कार्यरत पुजारियों और कर्मचारियों ने प्रवचन हॉल में बने सेंटर पर कल दिन भर में 117 डोज लगवाए। सभी ने यहां कल दूसरा डोज लगवाया।
कोरोना से राहत मिली तो डेंगू और वायरल ने सिर उठाया
कोरोना महामारी का कहर थमने के बाद अब वायरल और डेंगू ने सिर उठाना शुरू कर दिया है और लगभग हर दूसरे घर में खाँसी, जुकाम और वायरल बुखार से पीडि़त नजर आ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 200 से ज्यादा बीमार इस समस्या के उपचार के लिए पहुँच रहे हंै। इसके अलावा डेंगू भी फैल रहा है। मार्च माह के अंत से पूरे देश सहित शहर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है और हजारों लोग इसकी चपेट में आए थे। जून माह खत्म होने तक कोरोना की लहर थमी और लोगों ने थोड़ी राहत ली थी कि अब शहर में वायरल और डेंगू बुखार ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है। शहर में हर दूसरे घर में सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडि़त लोग मौजूद हैं और डेंगू की भी आशंका जताई जा रही है। प्रतिदिन जिला अस्पताल की ओपीडी में 200 से अधिक लोग सर्दी, जुकाम और बुखार तथा वायरल से ग्रस्त होकर उपचार कराने के लिए पहुँच रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में ठंड और गर्मी होने के कारण वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके अलावा शहर के निजी क्लीनिकों में सुबह और शाम के समय सर्दी, जुकाम और बुखार वाले मरीजों की भीड़ लग रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना का कहर थमने के बाद नई बीमारी से लोग परेशान हैं और जब वे अस्पताल जाकर कोरोना की आशंका जताते हैं तो चिकित्सक उन्हें मलेरिया या डेंगू की जाँच कराने की सलाह दे रहे हैं।
पैरोल पर छुटा कैदी वापस नहीं लौटा, मामला दर्ज
उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी पैरोल पर छूटा था जो अवधि पूरी होने के बाद भी नहीं लौटा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बंदी राकेश पिता कैलाश निवासी जलोदिया को पैरोल पर छोड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved