नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) और सिंगर सोना मोहापात्रा(Sona Mohapatra ) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। दोनों ऐसी स्टार हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, फिर चाहें वो किसी का समर्थन करना हो या किसी के खिलाफ बोलना हो। अब हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) और सोना मोहापात्रा(Sona Mohapatra ) ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) की उस टिप्पणी पर नाराज़गी ज़ाहिर की है जिसमें कानूनी तौर पर विवाहित पत्नी के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध को दुष्कर्म मानने से इनकार कर दिया गया।
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) और सोना मोहापात्रा(Sona Mohapatra ) ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) की इस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस पर आपत्ति ज़ाहिर की है। तापसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘बस अब यही सुनना बाकी था’। वहीं सोना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इसे पढ़कर मुझे जो बीमारी सी महसूस हो रही है, वो यहां मैं जो कुछ भी लिखूं उससे परे है’।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved