img-fluid

ब्राजील में है एक ऐसी झील, जिसका रंग भी कोका कोला जैसा और इसका नाम भी Coca Cola

August 27, 2021

 

नई दिल्ली। क्या आपने किसी ऐसी झील के बारे में सुना है, जिसका रंग कोका कोला (Coca Cola) जैसा है. शायद न सुना हो, लेकिन ब्राजील (Brazil) में एक ऐसी झील है, जिसका रंग भी कोका कोला (Coca Cola) जैसा है और इसका नाम भी Coca Cola है. कोका कोला (Coca Cola) जैसे रंग वाले पानी की इस झील (Lake) में आप आराम से स्विमिंग कर सकते हैं और इसके कई मेडिसिनल बेनिफिट्स भी आपको मिलेंगे. अपने नाम और इसके पानी के गुणों की वजह से ये जगह अब पर्यटकों की पसंदीदा बन गई है. 

पानी के रंग के पीछे है ये वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस झील की मिट्टी और यहां के पानी में कुछ मिनरल्स हैं, जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. यहां तक ब्राजील टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिखा है कि कोका कोला झील में Rejuvenating Properties हैं. 

इस झील का ऐसा रंग आयोडीन, आयरन (Iron) के हाई कॉन्सेंट्रेशन (high concentration) और किनारे के पास से रीड्स के पिगमेंट की वजह से है. 

Healing Powers को लेकर लोग करते हैं ये दावा 

इस झील का रंग भी लोगों को अपनी तरफ खींचता है. इस झील की नेचुरल वॉटर बॉडी नहाने, स्विमिंग और बोटिंग के लिए सेफ है. वहीं स्थानीय लोग भी इस झील के Healing Powers के बारे में दावा करते हैं कि यहां के पानी में नहाना सेहत को फायदा पहुंचाता है.

सबसे खास टूरिस्ट अट्रैक्शन 

इस झील का असली नाम Araraquara है, लेकिन अपने रंग की वजह से इसका नाम कोका कोला पड़ गया है. अटलांटिक रेनफॉरेस्ट रिजर्व Mata da Estrela में स्थित ये झील न तो कार्बोनेटेड है, न ही प्रदूषित है. इसका रंग देखकर आपको पहली नजर में ऐसा लग सकता है कि ये प्रदूषित है, लेकिन ऐसा है नहीं. 

इस खूबसूरत जगह पर पहुंचने के लिए जंगल में करीब 5 घंटे तक वॉक करके जाना पड़ता है. पिछले कुछ सालों में ये जगह ब्राजील के सबसे अलग और खास टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर उभरी है. कई लोग इस झील के मेडिसिनल बेनिफिट्स की वजह से यहां आते हैं, तो कुछ बस इसके नाम से खींचे चले आते हैं.

Share:

तालिबान से आजादी का पंजशीर अभियान

Fri Aug 27 , 2021
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को कुछ लोगों ने आजादी करार दिया था। इनमें पाकिस्तान और चीन जैसे मुल्क शामिल है। भारत के एक विवादित शायर और संसद भी इनके हिमायती हैं। अफगानिस्तान से दूर सुरक्षित ठिकानों में बैठे लोगों के लिए इस प्रकार के बयान देना आसान है। ऐसे लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved