img-fluid

Eng vs Ind: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर बनाए 423 रन

August 27, 2021

 

नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Captain Joe Root) करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने लीड्स टेस्ट (leads test) की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है. भारत (India) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका ये तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने ट्रेंट ब्रिज और लॉर्ड्स टेस्ट में भी शतक बनाया था. 

रूट ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 121 रन बनाए. ये उनके करियर का 23वां शतक है. लीड्स में शतक ठोकते ही जो रूट ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. रूट ने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं आइए उसपर नजर डालते हैं.

– रूट दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने का कारनामा दो बार किया है. इसी साल रूट ने श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए थे और इसके बाद चेन्नई (Chennai) में उन्होंने भारत (India) के खिलाफ भी शतक लगाकर हैट्रिक पूरी की थी.

-रूट का भारत (India) के खिलाफ ये 8वां शतक है. वह स्टीव स्मिथ, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं.

-रूट इंग्लैंड (England) के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़े हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के लिए एवर्टन वीक्स, क्लाइव लॉयड, शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक ठोके थे. साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने ये कारनामा किया है.


– रूट ने शतक लगाते ही इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. जो रूट एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए. एलिस्टेयर कुक ने साल 2015 में 1364 रन बनाए थे, वहीं रूट के नाम 1398 रन हो गए हैं.

– जो रूट एक कैलेंडर वर्ष में तीन बार टेस्ट में 1,350 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

– रूट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले, दूसरे और तीसरे मैच में शतक बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.

– रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बन गए हैं. 12 शतकों के साथ उन्होंने एलिस्टेयर कुक की बराबरी कर ली है.

Share:

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर, कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Fri Aug 27 , 2021
  नई दिल्ली। कीमतों में कटौती के बाद, देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतें शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन स्थिर रहीं. यानी देश भर में शुक्रवार यानी आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा जारी भाव के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.49 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved