कोच्चि। देशभर में कम हो रहे कोरोना मामलों (Corona Cases) के बीच केरल(Kerala) में नए मामलों की संख्या एक बार फिर बेकाबू हो गई है. बुधवार को केरल (Kerala) में दैनिक मामले (Daily Corona Cases) तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए. पिछले 24 घंटे में यहां 31,445 कोरोना केस (Corona cases) दर्ज हुए. इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,883,429 हो गई, जबकि 215 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,972 पर पहुंच गई.
पिछली बार केरल में एक दिन में 30,000 से अधिक मामले 20 मई को दर्ज किए गए थे. उस दौरान एक दिन में 30,491 नए केस दर्ज किये गए थे.
वहीं पिछले 24 घंटों में 1,65,273 सैम्पल की जांच की गई और टीपीआर 19.03 प्रतिशत पाया गया. अब तक 3,06,19,046 सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है. इससे पहले भारत में मंगलवार को 37,593 नए मामले दर्ज किए गए, जो 13 अगस्त के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. वहीं, इस दौरान 34,169 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved