दिग्गज टेक कंपनी सेमसंग ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने लेटेस्ट Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोससेर से लैस है और इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में नॉच डिस्प्ले दिया गया है और इस फोन के सभी किनारों पर मोटे बेजल्स मौजूद है, खासतौर पर बॉटम का बेजल काफी मोटा है। सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन 12 5जी बैंड को सपोर्ट करता है और यह Samsung के Knox security built-in के साथ आता है। फोन में दो कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन मौजूद हैं।
Samsung Galaxy M32 5G फोन की भारत में कीमत
Samsung Galaxy M32 5G की कीमत भारत में 20,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी आता है, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह फोन स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन की सेल Amazon के जरिए 2 सितंबर दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।
Samsung Galaxy M32 5G कैमरा और बैटरी
बात करें कैमरा की तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस आदि शामिल है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। Samsung Galaxy M32 5G में 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved